Loading election data...

Coronavirus in Bihar : पॉजिटिव के संपर्क में आया मुजफ्फरपुर का हर छठा व्यक्ति संक्रमित

Coronavirus in Bihar : मुजफ्फरपुर : जिले में जो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल रहे है, उनके संपर्क में आये हर छठा व्यक्ति की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिल रही हैं. अब तक स्वास्थ्य विभाग ने जो कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आये लोगों से सैंपल कलेक्शन किया है, उससे इस बात का खुलासा हुआ हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | August 12, 2020 11:22 AM

मुजफ्फरपुर : जिले में जो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल रहे है, उनके संपर्क में आये हर छठा व्यक्ति की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिल रही हैं. अब तक स्वास्थ्य विभाग ने जो कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आये लोगों से सैंपल कलेक्शन किया है, उससे इस बात का खुलासा हुआ हैं. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े के अनुसार अब तक जिले में 3648 पॉजिटिव मरीज मिले. इन मरीजों के संपर्क में 8084 लोग आये थे.

अभी जिले में 1017 एक्टिव मामले है

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 8084 लोगों में से तीन 3145 लोगों का सैंपल कोरोना जांच के लिये लिया. जांच के लिये लिये गये सैंपल की जब रिपोर्ट आयी तो उसमें से 564 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले. एसीएमओ डॉ विनय कुमार ने कहा कि कोरोना पॉजिटिव लोग दूसरे को संक्रमित कर रहे हैं. एससीएमओ ने कहा कि पॉजिटिव मरीज अगर सावधानी बरते तो यह आंकड़ा कम हो सकता है. लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में जो होम कोरेंटिन में है, वह बाहर घूमने के साथ साथ परिवार के लोगों के बीच भी बैठ रहे हैं. अभी जिले में 1017 एक्टिव मामले है.

एक पखवारे में जिले में मिले कोरोना के 1550 संक्रमित

जिले में एक पखवारे में 1550 कोरोना संक्रमित मिले हैं. उनमें भी आठ दिन तो सौ से भी ज्यादा कोरोना के मरीज सामने आये. यह आंकड़ा बता रहा कि कोरोना संक्रमितों की संख्या किस तेजी से बढ़ रही है. जिला प्रशासन के आंकड़ों के अनुसार मंगलवार तक जिले में 3648 मामले कोरोना के सामने आये हैं. इनमें 1550 मामले 28 जुलाई से 11 अगस्त के बीच आये हैं. जिला प्रशासन का मानना है कि रोज जांच की संख्या बढ़ायी जा रही है, इसलिए संक्रमितों की संख्या भी बढ़ रही है.

पहले होती थी तीन सौ से चार सौ लोगों की जांच

पहले पूरे जिले में तीन सौ से चार सौ लोगों की जांच हो रही थी. लेकिन रैपिड एंटीजेन किट आने के बाद से जांच की रफ्तार बढ़ गयी है. रोजाना दो हजार लोगों के जांच का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. मंगलवार को 1837 लोगों की जांच की गयी, जबकि साेमवार को 1981 लोगों की जांच की गयी थी. सदर अस्पताल में भी ट्रूनेट मशीन लग चुकी है.

लीची बगान रेलवे कॉलोनी समेत तीन नये कंटेनमेंट जोन

कोरोना संक्रमण के मद्देनजर तीन और कंटेनमेंट जोन बनाये गये है. इसमें शहरी क्षेत्र के लीची बगान रेलवे कॉलोनी, बेला स्थित एसएन सहाय कॉलेज के दाहिने वार्ड 49 में, बंदरा में ग्रामीण बैंक के नजदीक वार्ड नंबर 11 का क्षेत्र शामिल है. एसडीओ पूर्वी डॉ कुंदन कुमार ने इस संबंध में आदेश जारी कर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस की तैनाती है. कंटेनमेंट जोन के नियमों का हवाला देते हुए कहा गया है कि इसमें किसी भी बाहरी व्यक्ति के जाने पर रोक रहेगी.जोन में रहने वाले लोग भी बाहर नहीं जाएंगे. जोन में आवश्यक सामान की आपूर्ति कराना प्रशासन की जिम्मेवारी होगी.

14 दिनों के बाद कंटेनमेंट जोन से मिलेगी मुक्ति

जोन के सभी लोगों की सैंपलिंग होगी. 14 दिनों के बाद ही इन क्षेत्र कंटेनमेंट जोन से मुक्त किया जायेगा.उल्लेखनीय है कि अभी फिलहाल 62 कंटेनमेंट जोन शहर से लेकर गांव तक बने हुए है. कंटेनमेंट जोन में सर्वे का काम भी प्रशासन की ओर से कराया जा रहा है. सर्वे का उद्देश्य यह है कि इलाके में रहने वाले लोगों के पॉजिटिव का क्या अनुपात है. कंटेनमेंट जोन को लेकर प्रशासन पूरी पैनी नजर रख रहा है. जिन इलाकों में अधिक मरीज मिले है उसमें सैंपलिंग तेजी से करने का निर्देश दिया गया है. वहां बाहर से आये लोगों के बारे में भी जानकारी जुटायी जा रही है.

posted by ashish jha

Next Article

Exit mobile version