Coronavirus in Bihar : कोरोना पॉजिटिव के घर पर लगेगा लाल पोस्टर
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने कई अहम निर्णय लिये हैं. पॉजिटिव मरीजों के घर के फ्रंट में लाल पोस्टर लगाने का फैसला लिया गया है, ताकि दूसरे लोगों को सुरक्षित व जागरूक बनाया जा सके.
मुजफ्फरपुर : कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने कई अहम निर्णय लिये हैं. पॉजिटिव मरीजों के घर के फ्रंट में लाल पोस्टर लगाने का फैसला लिया गया है, ताकि दूसरे लोगों को सुरक्षित व जागरूक बनाया जा सके.
डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने लोगों से घर में ही रहने व अति आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलने की अपील की है. होम आइसोलेशन में रहने वालों को भी आवश्यक स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने की बात कही गयी है.
कंटेनमेंट जाेन वाले इलाके में एंबुलेंस की तैनाती भी चौबीस घंटे रहेगी. उन्होंने कंटेनमेंट क्षेत्र के मोहल्लों में आवाजाही पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया है. तैनात किये गये मजिस्ट्रेट व पुलिस को सख्ती से नियमों के पालन कराने को कहा है, ताकि संक्रमण का फैलाव नहीं हो.
इधर मुजफ्फरपुर के शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा के बंदियों और पुलिसकर्मियों का रैपिड एंटीजन किट से कोरोना टेस्ट होगा. जेल अधीक्षक राजीव कुमार ने इसको लेकर सिविल सर्जन को पत्र लिखा है. साथ ही ई- मेल के माध्यम से जानकारी भेजी है. इसमें सेंट्रल जेल परिसर में रैपिड एंटीजन डिटेक्शन सेंटर खोलने की मांग की है. जेल प्रशासन की माने तो सिविल सर्जन और जिला प्रशासन की ओर से जल्द ही जांच की व्यवस्था शुरू की जायेगी.
हाल में सेंट्रल जेल के एक डॉक्टर के कोरोना संक्रमित होने के बाद से 2150 से अधिक बंदियों और 100 से अधिक जेल कर्मचारियों में दहशत है. अधिकांश अपना कोरोना टेस्ट कराने की मांग कर रहै हैं. जेलर सुनील कुमार मौर्य ने बताया कि जेल के सभी बंदियों और सुरक्षाकर्मियों को कोरोना टेस्ट कराने के लिए सिविल सर्जन को पत्र लिखा गया है. फिलहाल जेल में सभी बंदी इस संक्रमण से बचे हुए हैं. उनको लगातार मास्क पहनने और साबुन से हाथ धोने को लेकर जागरूक किया जा रहा हैं.
posted by ashish jha