18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर के सदर अस्पताल में भी लगेगी दो ट्रू नेट मशीन, सौ सैंपल की होगी जांच

सदर अस्पताल में सैंपल देने के बाद अब यहीं सैंपल की जांच होगी. सदर अस्पताल में दो ट्रू नेट मशीन का इंस्टालेशन जल्द होगा. इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गयी है. एक सप्ताह के अंदर मशीन भी उपलब्ध हो जायेगी.

मुजफ्फरपुर : सदर अस्पताल में सैंपल देने के बाद अब यहीं सैंपल की जांच होगी. सदर अस्पताल में दो ट्रू नेट मशीन का इंस्टालेशन जल्द होगा. इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गयी है. एक सप्ताह के अंदर मशीन भी उपलब्ध हो जायेगी. यह मशीन सदर अस्पताल के लैब में लगाये जायेंगे. अब अस्पताल में ही रोजाना ट्रू नेट मशीन और रैपिड एंटीजेन किट से 100 सैंपल की जांच होगी. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा रिपोर्ट ऑनलाइन जारी की जायेगा.

जिला यक्ष्मा केंद्र के यक्ष्मा प्रदाधिकारी डॉ अमिताभ कुमार ने बताया स्थानीय स्तर पर डीएम रिपोर्ट जारी कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि जिले में कोरोना से संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. वहीं अब स्थानीय स्तर पर जांच की सुविधा शुरू हो जायेगी. इससे सैंपलिंग के साथ रिपोर्ट जल्द आने की संभावना है. अभी स्वास्थ्य विभाग की टीम संदिग्ध मरीज में खांसी, जुकाम, बुखार आदि लक्षण मिलने पर सैंपल लेकर एसकेएमसीएच भेज रहा है. जहां से जांच रिपोर्ट आने में 2 से 3 दिन लग रहे हैं.

एसकेएमसीएच में एक और आटोमैटिक मशीन लगी

एसकेएमसीएच के वायरोलाॅजी लैब में कोरोना सैंपल की जांच के लिए एक और आटोमैटिक मशीन को इंस्टॉल कर दिया गया. प्राचार्य डॉ विकास कुमार ने बताया कि अब काॅलेज के पांच मशीन से कोरोना सैंपल की जांच की जा रही है.

पूर्व में तीन से चार सौ सैंपल की जांच होती थी. मशीन के लगने से पांच से छह सौ सैंपल जांच की क्षमता हो गयी.वहीं एक सप्ताह के अंदर एक औरजांच सेंटर खोलने की तैयारी की जा रही है. इसमें नमूना लिया जायेगा. कंट्रोल रूम चालू: प्राचार्य कक्ष के पास मिले कंट्रोल रूम (06212231202)ने काम करना शुरू कर दिया है. कोरोना वायरस के जांच व इलाज संबंधित मामलों की जानकारी दी गयी.

posted by ashish jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें