मुजफ्फरपुर के गांव में 36 लोगों की मौत से मचा हड़कंप, कोरोना के खौफ से पसरा सन्नाटा, जांच किट के लिए भटकते रहे ग्रामीण
बिहार में कोरोना संक्रमण की दर अब लगातार घटती जा रही है लेकिन गांव में कोरोना के संकट अब तेजी से गहराते दिख रहे हैं. प्रदेश के कई गांवों में कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इसी क्रम में मुजफ्फरपुर जिला से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. जिले के सकरा प्रखंड के सरमस्तपुर पंचायत में 27 दिनों में 36 लोगों के मौत की खबर सामने आने के बाद हड़कंप मचा है. पंचायत में लगातार हो रही मौतों से ग्रामीणों में दशहत है. वहीं प्रशासन के बीच भी अब खलबली मची हुई है.
बिहार में कोरोना संक्रमण की दर अब लगातार घटती जा रही है लेकिन गांव में कोरोना के संकट अब तेजी से गहराते दिख रहे हैं. प्रदेश के कई गांवों में कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इसी क्रम में मुजफ्फरपुर जिला से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. जिले के सकरा प्रखंड के सरमस्तपुर पंचायत में 27 दिनों में 36 लोगों के मौत की खबर सामने आने के बाद हड़कंप मचा है. पंचायत में लगातार हो रही मौतों से ग्रामीणों में दशहत है. वहीं प्रशासन के बीच भी अब खलबली मची हुई है.
समाचार एजेंसी ANI के अनुसार, सरमस्तपुर पंचायत में 27 दिनों में 36 लोगों की मौत खबर सामने आई है. सकरा ब्लॉक के पंचायत के सरपंच ने जानकारी देते हुए कहा कि एक महीने के अंदर हुई ये मौतें डरावनी है. जिन लोगों की मौत हुई उन्हें सर्दी और खांसी भी थी. उन्होंने कहा कि हमने ब्लॉक मेडिकल अफसर को इस बात की जानकारी दी. लेकिन जांच किट नहीं होने के कारण जांच नहीं हो सका. उन्होंने कहा कि उसके बाद हमने जिलाधिकारी महोदय को इस बात की जानकारी दी और जांच कराने की मांग की ताकि मौत के कारणों का पता चल सके. सरपंच ने बताया कि किट उपलब्ध करा दिया गया है और जांच भी शुरु कर दी गई है.
बताया जा रहा है कि गांव में कई लोगों के अंदर कोरोना के लक्षण देखे जा रहे हैं. अचानक इतनी संख्या में रोजाना होने वाले मौत ने लोगों के अंदर भय पैदा कर दिया है. गांव में चारो तरफ सन्नाटा पसरा रहता है. लेाग अपने-अपने घरों में कैद हो चुके हैं ताकि वो किसी भी तरह संक्रमण की चपेट में नहीं पड़ें. वहीं मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मरने वालों में कई बुजुर्ग भी शामिल हैं.
Bihar | Villages in Sakra Block of Muzaffarpur wears a deserted look as people avoid going out on streets amid #COVID19 pandemic. Sarpanch says that 36 deaths have occurred in 27 days here due to cough and cold. (18.05.2021) pic.twitter.com/EHMsTjAt8z
— ANI (@ANI) May 19, 2021
बता दें कि ग्रामीण इलाकों में बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव मरीजों को लेकर जिले में चार जगह पर कोविड केयर यूनिट खोला जायेगा. सिविल सर्जन डॉ एसके चौधरी ने बताया कि कोविड केयर यूनिट खुलने के बाद ग्रामीण इलाके के मरीज को काफी सुविधा मिल जायेगी. पहले चरण में जिले को चार जोन में बांटा गया है. इसके तहत मोतीपुर, मनियारी, पिलखी व औराई में यह सेंटर होगा. यहां पर कोरोना की जांच व जो पॉजेटिव मरीज होंगे, उन्हें यहां रखकर इलाज होगा. मुजफ्फरपुर के गांव में कोरोना से 27 दिनों में 36 लोगों की मौत तथा News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें।
POSTED BY: Thakur Shaktilochan