Coronavirus in Bihar : कोरोना के इलाज को मुजफ्फरपुर में बनेगा प्लाज्मा बैंक
मुजफ्फरपुर : जिले के प्रभारी सचिव दीपक कुमार ने कोरोना संक्रमित के बेहतर इलाज व स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर मंगलवार को सर्किट हाउस में बैठक की. उन्होंने बताया कि कोराेना के इलाज के लिए प्लाजमा बैंक तैयार करने का निर्देश दिया गया है.
मुजफ्फरपुर : जिले के प्रभारी सचिव दीपक कुमार ने कोरोना संक्रमित के बेहतर इलाज व स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर मंगलवार को सर्किट हाउस में बैठक की. उन्होंने बताया कि कोराेना के इलाज के लिए प्लाजमा बैंक तैयार करने का निर्देश दिया गया है. बैठक में तेजी से फैल रहे कोरोना को रोकने से लेकर संक्रमित के इलाज पर विस्तार से चर्चा की गयी. जिले में अब तक 1033 पॉजिटिव स्वस्थ्य हो चुके हैं.
बैठक में प्रभारी सचिव ने निर्देश दिया कि चार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में 30-30 बेड की व्यवस्था की जाये. वहीं सभी आइसोलेशन व कोविड सेंटर में मरीज के बेड पर तीन ऑक्सीजन सिलिंडर के साथ तीन ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर की व्यवस्था करें. एसकेएमसीएच व सदर अस्पताल के चिकित्सकों को निर्देश दिया गया कि आपस में समन्वय कर पॉजिटिव मरीज के इलाज को स्टैंडर्ड लाइन ऑफ ट्रीटमेंट तैयार करें.
कोविड केयर सेंटर व रेफरल सेंटर में एक-एक अटेंडेंट वेटिंग रूम तैयार करने की बात कही गयी. कोविड जांच कोषांग मॉनेटरिंग ऑफ मेडिसिन सेल, मैनेजमेंट ऑफ कोविड केयर सेंटर सेल, एंबुलेंस एंड मॉर्चरी वाहन सेल आदि का गठन करने का निर्देश दिया गया. कोरोना की जांच क्षमता बढ़ाने का निर्देश देते हुए प्रभारी सचिव ने कहा कि मरीजों की टेस्टिंग रिपोर्ट समय पर आना जरूरी है.
बैठक में डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह, एसएसपी जयंतकांत, प्राचार्य डॉ विकास कुमार सहित अन्य शामिल थे. बैइक में कंटेनमेंट जोन में मोबाइल टीम के माध्यम से जांच कराने को कहा गया. शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में मास्क लगाने को सघन जागरूकता अभियान चलाने की बात कही.
एसएसपी को निर्देश दिया कि वह अपने थानाध्यक्षों को निर्देश दें कि मास्क के लिए लोगों को जागरूक करें और खुद इसकी मॉनेटरिंग करें. जीविका दीदी, किसान सलाहकार, विकास मित्र आदि के माध्यम से मास्क के लिए जागरूक करें.
posted by ashish jha