वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर सातवां वेतनमान देने, पारिवारिक पेंशन का भुगतान करने सहित दैनिक वेतन भोगी व संविदा कर्मियों की सेवा को नियमित करने आदि मांग को लेकर 10 दिसंबर को होने वाले निगम कर्मियों का प्रदर्शन स्थगित हो गया है. नगर आयुक्त विक्रम विरकर की तरफ से पत्र जारी कर कहा गया है कि अभी एमएलसी चुनाव का मतगणना चल रहा है. आदर्श आचार संहिता भी लागू है. ऐसे में 13 दिसंबर को कर्मचारी संघ को अब तक उनकी मांगों पर की गयी कार्रवाई से अवगत कराने के लिए बुलाया गया है. मतलब, कर्मचारी संघ व निगम प्रशासन के बीच 13 दिसंबर को वार्ता होगी. बता दें कि 10 दिसंबर को आयुक्त कार्यालय में कर्मचारी प्रदर्शन करने की योजना थी. 11 व 12 दिसंबर को काम करते हुए काला बिल्ला लगा नाराजगी जाहिर करने की योजना है. इसके बाद 13 दिसंबर को नगर निगम कार्यालय में धरना-प्रदर्शन और 14 दिसंबर से कर्मचारी आमरण अनशन पर बैठने वाले थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है