नये साल में निगम कर्मियों को मिलेगा सातवें वेतनमान का तोहफा

नगर निगम के कर्मियों को नये साल में सातवें वेतनमान का तोहफा मिलेगा. इससे पूर्व कर्मियों के वेतन सत्यापन आदि का कार्य नगर निगम पूर्ण करेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | December 13, 2024 9:02 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर नगर निगम के कर्मियों को नये साल में सातवें वेतनमान का तोहफा मिलेगा. इससे पूर्व कर्मियों के वेतन सत्यापन आदि का कार्य नगर निगम पूर्ण करेगा. शुक्रवार को नगर आयुक्त विक्रम विरकर व निगम कर्मचारी संघ के नेताओं के बीच विभिन्न मुद्दों पर लंबी बातचीत हुई. इस दौरान नगर आयुक्त ने हर हाल में नये साल में सातवां वेतनमान देने की बात कही. इसके अलावा रिटायर कर्मियों की मृत्यु के बाद मिलने वाले पारिवारिक पेंशन बंद करने के मुद्दे पर भी संघ के साथ वार्ता हुई, जिसे जल्द से जल्द लागू करने की बात नगर आयुक्त ने कही है. इससे पूर्व सशक्त स्थायी समिति से इसके प्रस्ताव की मंजूरी ली जायेगी. एनजीओ से बहाल पद से ज्यादा कर्मियों के मुद्दे पर भी बातचीत हुई. यूनियन नेताओं ने सरकारी राशि की हो रही दुरुपयोग की शिकायत की है. कहा कि मनमाने तरीके से पद से कई गुना ज्यादा कर्मियों की बहाली एजेंसी से की गयी है. इसके बदले हर महीने लाखों रुपये का न्यारा-वारा होता है. वार्ता के दौरान यूनियन के महामंत्री अशोक कुमार सिंह, अशोक राय, सत्येंद्र सिंह, गरीबनाथ, अमरेंद्र कुमार सिन्हा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version