23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निगम की बोरिंग हो रही फेल, मिठनपुरा इलाके में जल संकट

निगम की बोरिंग हो रही फेल, मिठनपुरा इलाके में जल संकट

– बारिश नहीं होने से तेजी से गिर रहा है भूजल स्तर, बोरिंग फेल होने की आशंका को देखते हुए निगम ने पंप की क्षमता को किया कम- 05-05 एचपी के हुए सबमर्सिबल से भी राहत नहीं, अधिकतर मोहल्ले में है पानी की समस्या मुजफ्फरपुर. बारिश नहीं होने से तेजी से नीचे गिर रहे भूजल स्तर के कारण शहर की जलापूर्ति व्यवस्था चरमरा गयी है. एक तरफ नगर निगम के जलापूर्ति पंप के मोटर के जलने की शिकायत बढ़ गयी है. दूसरी तरफ, पानी खींचने में हांफ रहे मोटर से शहर के अधिकतर मोहल्ले में पानी की आपूर्ति ही ठप हो गयी है. सबसे ज्यादा परेशानी शहर के पूर्वी इलाके यानी मिठनपुरा की तरफ में है. मिठनपुरा इलाके के कई ऐसे मोहल्ले हैं, जिनमें गर्मी शुरू होते ही पानी की आपूर्ति बाधित हो गयी है. जबकि, मिठनपुरा, मिस्कॉट, जिला स्कूल के अलावा कई अन्य जलापूर्ति पंप से पानी की आपूर्ति होती है. बावजूद, लोगों को घरों तक पानी नहीं पहुंच रहा है. नगर निगम की जलापूर्ति शाखा से जुड़े कर्मियों का कहना है कि पहले मिठनपुरा पंप में 50 एचपी क्षमता का मोटर लगा था. इससे सप्लाई के पानी का फ्लो काफी अच्छा था. दूर-दराज के मोहल्ले में भी पानी की सप्लाई आसानी से होती थी. लेकिन, भू-जल स्तर के नीचे जाने व बोरिंग के फेल होने की आशंका को देखते हुए 50 की जगह 15 एचपी का मोटर लगा दिया गया. वहीं, आसपास के कई मोहल्ले में 05-05 एचपी का सबमर्सिबल कर दिया गया है. इससे पानी की आपूर्ति होती है. इस कारण कुछ मोहल्ले में समस्या है. इसकी शिकायत मिल रही है. बारिश का इंतजार है. बारिश जैसे ही होगी. भू-जल स्तर में सुधार के साथ आपूर्ति व्यवस्था भी सुधर जायेगी. —– खबड़ा पंप को बदला गया मोटर, पानी आपूर्ति बहाल कलमबाग चौक एलएस कॉलेज के मैदान में लगे खबड़ा जलापूर्ति पंप से पानी की आपूर्ति शुरू हो गयी है. लगभग 48 घंटे बाद इस पंप से पानी की आपूर्ति हाल हुई है. गुरुवार की आधी रात को जले हुए मोटर को बदला गया. इसके बाद बुधवार की सुबह-सुबह से नगर निगम ने आपूर्ति शुरू कर दी है. इससे कलमबाग चौक, गन्नीपुर, होम फॉर दी होमलेस के साथ आसपास के मोहल्ले में रहने वाले लोगों को बड़ी राहत मिली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें