नगर निगम पैकेज : कालीबाड़ी राेड के कालीकरण की जिम्मेदारी मिली एजेंसी को निगम का नोटिस

Corporation's notice to agency

By Prabhat Khabar News Desk | January 22, 2025 8:39 PM

::: टेंडर लेकर एग्रीमेंट व निर्माण की प्रक्रिया शुरू नहीं करने वाली एजेंसियों के खिलाफ निगम की सख्ती

::: 05 दिनों के भीतर एग्रीमेंट पूर्ण नहीं करने पर जब्त होगी अग्रधन की जमा राशि

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर नगर निगम से टेंडर लेकर तय समय-सीमा के भीतर एग्रीमेंट (एकरारनामा) की प्रक्रिया पूर्ण व काम नहीं करने वाले निर्माण एजेंसी व ठेकेदारों की मुश्किलें अब बढ़ जायेगी. नगर आयुक्त विक्रम विरकर ऐसे एजेंसियों को चिह्नित करते हुए कार्रवाई के लिए नोटिस भेजना शुरू कर दिया है. इससे कई निर्माण एजेंसियों पर कार्रवाई की तलवार लटक गयी है. हाल में चतुर्भुज स्थान चौक से चूना भट्टी रोड पूर्व मंत्री रमई राम के आवास की तरफ जाने वाली सड़क कालीबाड़ी रोड के निर्माण व कालीकरण की जिम्मेदारी मिली एजेंसी को नोटिस किया है. एजेंसी को टेंडर मिलने के बाद एग्रीमेंट करते हुए काम शुरू करने का आदेश दिया गया था. लेकिन समय-सीमा बीतने के बाद भी एजेंसी ने एग्रीमेंट की प्रक्रिया को पूर्ण नहीं किया है. इसके साथ ही मिठनपुरा वार्ड नंबर 48 के जंगली माई स्थान मिठनपुरा टेलीफोन एक्सचेंज से डमरु तिवारी के घर तक बनने वाली सड़क एवं नाला निर्माण को लेकर भी निर्माण एजेंसी को नोटिस भेजा है. दोनों रोड के निर्माण की जिम्मेदारी मुजफ्फरपुर के ही बलेंद्र राय इंटरप्राइजेज नामक एजेंसी काे मिली है. नोटिस मिलने के पांच दिनों के भीतर एग्रीमेंट की प्रक्रिया को पूर्ण करते हुए निर्माण शुरू नहीं करने पर नगर निगम अग्रधन की जमा राशि को जब्त करने की भी चेतावनी दिया है.

::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::

सम्राट अशोक भवन के निर्माण में गड़बड़ी, जांच को बनी कमेटी

::: चंदवारा पानी कल कैंपस में बना है सम्राट अशोक भवन, बुडको की मॉनिटरिंग में हुआ है निर्माण

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

चंदवारा पानी कल कैंपस में बने सम्राट अशाेक भवन की निर्माण में मिली गड़बड़ी की शिकायत की जांच के लिए इंजीनियरों की चार सदस्यीय जांच टीम का गठन किया गया है. इसमें भवन प्रमंडल मुजफ्फरपुर, कार्यपालक अभियंता (विद्युत) भवन प्रमंडल मुजफ्फरपुर, कार्यपालक अभियंता नगर विकास प्रमंडल मुजफ्फरपुर एवं परियोजना निदेशक बुडको को शामिल किया गया है. सम्राट अशोक भवन का निर्माण बुडको के माध्यम से कराया गया है. निर्माण के बाद इसे नगर निगम को हैंडओवर करना था. लेकिन, अब तक इसे नहीं किया गया है. पिछले दिनों मुजफ्फरपुर दौरा पर पहुंचे नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन के समक्ष यह मुद्दा उठा था. तब मंत्री ने जांच के आदेश दिये थे. इसके बाद नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने चार सदस्यीय जांच टीम का गठन किया है. जांच टीम को एक सप्ताह के अंदर एस्टीमेट के अनुसार भवन का निर्माण हुआ है या नहीं. इन सभी बिंदुओं पर जांच कर रिपोर्ट देने को कहा गया है.

:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::

अमर शहीद बैकुंठ शुक्ल बस स्टैंड होगा बैरिया बस टर्मिनल का नाम

::: 06 जनवरी को प्रगति यात्रा के दौरान मुजफ्फरपुर पहुंचे सीएम नीतीश कुमार ने की थी घोषणा

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

अब बैरिया बस टर्मिनल का नाम ””अमर शहीद बैकुंठ शुक्ल बस स्टैंड”” होगा. प्रगति यात्रा के दौरान 06 जनवरी को मुजफ्फरपुर पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसकी घोषणा की थी. इसके बाद नगर विकास एवं आवास विभाग ने इसकी कागजी प्रक्रिया को पूर्ण कराते हुए मंगलवार को इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. विभाग के परियोजना पदाधिकारी सह अपर निदेशक देवेंद्र सुमन ने इसका नोटिफिकेशन जारी किया है. बता दें कि मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी कंपनी से बैरिया बस टर्मिनल का निर्माण हो रहा है. बेसमेंट प्लस ग्राउंड फ्लोर का निर्माण होना है, जिसकी लागत राशि 50.95 करोड़ रुपये हैं. निर्माण एजेंसी को टर्मिनल के निर्माण के साथ ””अमर शहीद बैकुंठ शुक्ल बस स्टैंड”” का बोर्ड लगाने का आदेश दिया गया है. दूसरी तरफ, बैरिया गोलंबर स्थित अमर शहीद बैकुंठ शुक्ल के प्रतिमा स्थल के समीप बने पार्क को विभागीय मंत्री नितिन नवीन की घोषणा के बाद नगर निगम इसे गोद लेते हुए अपने अधीन करने की प्रक्रिया को प्रारंभ कर दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version