शार्ट सर्किट से रुई दुकान में लगी आग
शार्ट सर्किट से रुई दुकान में लगी आग
भूसाही बाजार के पास देर रात तक आपूर्ति बाधित रही प्रतिनिधि, बोचहां थाना क्षेत्र के भूसाही बाजार के पास शनिवार को शाॅर्ट सर्किट से रुई दुकान में आग लग गयी, जिससे अफरातफरी मच गयी. दुकानदार मो शमशेर के शोर मचाने पर आसपास के लोग जुटे और आग बुझाने का प्रयास किया गया. लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी कि ऊपर से गुजर रहा हाइटेंशन तार भी इसकी चपेट में आ गया और गलने लगा. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस (112) ने इसकी सूचना फायर बिग्रेड को दी. वहीं जब तक गाड़ी पहुंची, तब तक आग पर स्थानीय लोगों के सहयोग से काबू पा लिया गया. थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि शाॅर्ट सर्किट से आग लगी थी़ आग पर काबू पा लिया गया है. दुकानदार की शिकायत पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. वहीं शॉर्ट सर्किट के बाद देर रात तक आपूर्ति बाधित रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है