कोहरे में देख नहीं सके, स्कूली बस व कार भिड़ी, छह घायल

सुबह घने कोहरे के कारण अहियापुर थाना के झपहां रोड में सीआरपीएफ कैंप के स्कूली बस व कार के बीच भीषण टक्कर हो गयी. इस हादसे में कार सवार एक ही परिवार के छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | November 27, 2024 9:10 PM

संवाददाता, मुजफ्फरपुर

सुबह घने कोहरे के कारण अहियापुर थाना के झपहां रोड में सीआरपीएफ कैंप के स्कूली बस व कार के बीच भीषण टक्कर हो गयी. इस हादसे में कार सवार एक ही परिवार के छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में दो बच्चे, तीन महिलाएं व एक पुरुष शामिल है.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कोहरा अधिक होने के कारण दृश्यता कम हो गयी थी. इसी कार व बस में टक्कर हो गयी. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना झपहां पुलिस दी. वहीं झपहा पुलिस मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया है. वही ंपुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और दोनों वाहनों को सड़क से हटा लिया.

हादसे के बाद इलाके में काफी देर तक जाम लगा रहा. इधर औराई थाना के सुगरी डीह की उर्मिला, पूनम, सुनीता व संगीता जख्मी हुई हैं. घायलों ने बताया कि वे सभी पटना से अपने गाँव सगुरी डीह जा रहे थे. इसी दौरान झपहां चौक के समीप ये हादसा हो गया. कार में तीन महिलाएं, दो बच्चे व एक ड्राइवर था, जिसमें से तीनों महिला समेत ड्राइवर घायल हो गये, हालांकि तीनों बच्चे सुरक्षित हैं.

पूनम ने बताया कि कोहरे की वजह से दुर्घटना हुई है. उर्मिला ने कहा कि ज्यादा कोहरा होने के कारण कुछ दिखाई नहीं दे रहा था. अचानक तेज आवाज के साथ बस से कार की टक्कर हो गयी. जब होश में आया तो खुद को हॉस्पिटल में भर्ती थी.

इधर अहियापुर थाना के दारोगा अजय प्रसाद ने बताया की दोनों गाड़ी को रोड से साइड कर दिया गया है. वहीं मामले को लेकर एसडीपीओ 2 विनीता सिन्हा ने बताया कि अबतक किसी तरफ से कोई आवेदन नहीं आया है. फिलहाल जांच की जा रही है. पुलिस ने वाहन चालकों को सावधानी बरतने की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version