नहीं झपट पाये मोबाइल, बच गयी महिला

नहीं झपट पाये मोबाइल, बच गयी महिला

By Prabhat Khabar News Desk | November 22, 2024 9:22 PM

मुजफ्फरपुर.

रेवा राेड में दाेपहर बाइक सवार अपराधियाें ने बच्चे को डॉक्टर से दिखवाने आयी महिला से माेबाइल झपटने का प्रयास किया. महिला समझ गयी उसने जल्दी माेबाइल पीछे कर लिया. इससे वह बाल-बाल बच गयी. आशा ने शाेर मचाया. इसपर बदमाश रेवा राेड की ओर भाग निकले. बताया कि वह करजा की रहने वाली है. बच्चे काे डॉक्टर से दिखाने के लिए भगवानपुर आयी थी. डाॅक्टर से दिखाने के बाद रोड किनारे फल खरीद रही थी. इस दाैरान बाइक सवार दाेनाें अपराधी उसके पास पहुंचे और झपट्टा मारा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version