इंटीग्रेटेड बीएड में नामांकन के लिए काउंसेलिंग आज से

400 सीटों पर होना है नामांकन, 1196 अभ्यर्थियाें की चार दिनों में होनी है काउंसेलिंग

By Prabhat Khabar News Desk | October 21, 2024 8:42 PM
an image

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से इंटीग्रेटेड बीएड कोर्स में दाखिले के लिए मंगलवार से काउंसेलिंग की प्रक्रिया शुरू हो रही है. एलएन मिश्रा कॉलेज ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट में सुबह 11 बजे से काउंसलिंग शुरू होगी. पहले दिन मेधा क्रमांक एक से 300 तक के अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग की जाएगी. चार संबद्ध कॉलेजों में कुल 400 सीटों पर नामांकन को लेकर यह प्रक्रिया हो रही है. 1196 अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा में सफल हुए हैं. संयुक्त प्रवेश परीक्षा के रिजल्ट के आधार पर नाेडल यूनिवर्सिटी बीआरएबीयू की ओर से मेधा सूची तैयार की गयी है. सीईटी इंटीग्रेटेड बीएड के नाेडल अधिकारी प्राे.बीएस राय ने बताया कि काउंसेलिंग के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है. अभ्यर्थियों को कहा गया है कि उन्हें सभी डाॅक्यूमेंट और नाेडल अधिकारी के फेवर में तीन हजार रुपये का डिमांड ड्राफ्ट भी लेकर आना है. 22 अक्तूबर काे एक से 300, 23 को 301 से 600, 24 को 601 से 900, और 25 को 901 से 1196 रैंक तक के अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version