टीआरइ-3.0 में चयनित अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग आज से
Counseling of candidates from today
:: पुलिस व प्रशासन की ओर से जारी किया गया संयुक्त आदेश, दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियाें की भी प्रतिनियुक्ति
:: पांच काउंटर पर की जाएगी काउंसेलिंग, जिले के 1042 अभ्यर्थियों को मिली है सफलता
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से जारी अध्यापक भर्ती परीक्षा के तीसरे चरण के परिणाम में चयनित अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग मंगलवार से शुरू होगी. 21 से 30 जनवरी तक सिकंदरपुर स्थित डीआरसीसी में काउंसेलिंग की जायेगी. इसको लेकर शिक्षा विभाग की ओर से तैयारी पूरी कर ली गयी है. इसके साथ ही पुलिस और प्रशासन की ओर से संयुक्त आदेश भी जारी किया गया है. काउंसेलिंग केंद्र पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारियों और जवानों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. जिला शिक्षा विभाग की ओर से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में तीसरे चरण में कुल 1042 अभ्यर्थी सफल हुए थे. 10 दिनों में इनकी काउंसेलिंग की जाएगी. इसको लेकर डीआरसीसी में पांच काउंटर बनाये गये हैं. मुख्यालय की ओर से आवंटित स्लॉट में अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग की जाएगी. बता दें कि यह काउंसेलिंग पूर्व में 23 से 28 दिसंबर 2024 तक प्रस्तावित थी, लेकिन प्राथमिक शिक्षा निदेशक की ओर से इसमें संशोधन किया गया था.ओटीपी बेस्ड होगा सत्यापन, प्रमाणपत्रों की गहनता से जांच
काउंसेलिंग के दौरान अभ्यर्थियों को कहा गया है कि वे रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर साथ लेकर आएं. उसपर ओटीपी जाएगा. ओटीपी सत्यापन होने के बाद ही काउंसेलिंग शुरू हो सकेगी. साथ ही बीपीएससी के वेबसाइट से डाउनलोड किये गये वाटरमार्क वाले कागजात और अन्य मूल प्रमाणपत्र साथ लेकर आने को कहा गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है