डीआरसीसी में कल से अभ्यर्थियाें की काउंसिलिंग
डीआरसीसी में बीपीएससी से आयोजित टीआरइ-3 व बिहार बाेर्ड की ओर से आयाेजित सक्षमता परीक्षा-2 के सफल अभ्यर्थियाें की काउंसिलिंग 30 दिसंबर से शुरू हाेगी.
मुजफ्फरपुर. डीआरसीसी में बीपीएससी से आयोजित टीआरइ-3 व बिहार बाेर्ड की ओर से आयाेजित सक्षमता परीक्षा-2 के सफल अभ्यर्थियाें की काउंसिलिंग 30 दिसंबर से शुरू हाेगी. इसके लिए पांच काउंटर बने हैं. वहीं एक अतिरिक्त काउंटर अभ्यर्थियाें की उपस्थित दर्ज करने के लिए बनाया गया है. सभी काउंटर पर 3-3 कर्मियाें की प्रतिनियुक्ति हुई है. जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह की ओर से काउंसिलिंग के लिए कर्मियों की प्रतिनियुक्ति को लेकर आदेश जारी कर दिया गया है. बताया कि 30 दिसंबर काे सुबह 8 बजे से काम खत्म हो जाने तक प्रतिनियुक्ति रहेगी. सभी काउंटर पर कार्यालय लिपिक, डाटा इंट्री ऑपरेटर व सत्यापन के लिए प्रखंडस्तरीय कर्मी लगाये गये हैं. डाटा इंट्री कर्मी संबंधित शिक्षकाें के अपलाेडेड प्रमाण पत्राें का मिलान संबंधित लिपिक के समक्ष करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है