दूसरे चरण में सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण शिक्षकों की काउंसेलिंग 23 से

डीआरसीसी में 23 दिसंबर से काउंसेलिंग शुरू होगी. पांच स्लॉट में चयनित शिक्षक अपने प्रमाणपत्र लेकर यहां पहुंचेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | December 14, 2024 12:07 AM

मुजफ्फरपुर.

बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से दूसरे चरण में सक्षमता परीक्षा का परिणाम जारी करने के बाद शिक्षा विभाग ने काउंसेलिंग का भी शेड्यूल दे दिया है. डीआरसीसी में 23 दिसंबर से काउंसेलिंग शुरू होगी. पांच स्लॉट में चयनित शिक्षक अपने प्रमाणपत्र लेकर यहां पहुंचेंगे. इसमें 2512 शिक्षकों की काउंसेलिंग की जानी है. इसको लेकर मुख्यालय के स्तर से ही स्लॉट का आवंटन किया जायेगा. पहले दिन 23 दिसंबर को उच्च माध्यमिक व माध्यमिक कोटि के शिक्षक व पुस्तकालयाध्यक्ष, 24 दिसंबर को मूल कोटि के उर्दू, बांग्ला के शिक्षक व शारीरिक शिक्षक, 26 दिसंबर को स्नातक कोटि के सभी विषय के शिक्षक व 27 दिसंबर से 31 दिसंबर तक मूल कोटि के सामान्य शिक्षकों की काउंसेलिंग की जायेगी.

डीआरसीसी में निर्धारित स्लॉट में की जायेगी काउंसेलिंग

अभ्यर्थियों को कहा गया है कि निर्धारित स्लॉट में वे रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर साथ लेकर आएंं. ओटीपी, थंब इंप्रेशन के बाद ही प्रमाणपत्रों का सत्यापन किया जायेगा. अभ्यर्थियों को जाति व दिव्यांगता प्रमाणपत्र यदि लागू हो, तो आधार कार्ड, नियोजन पत्र, मैट्रिक प्रमाणपत्र, इंटर प्रमाणपत्र, स्नातक व स्नातकोत्तर प्रमाणपत्र, डीएलएड बीएड का प्रमाणपत्र, बीटेट, सीटेट या एसटेट का प्रमाणपत्र व पैनकार्ड की मूल प्रति व स्वअभिप्रमाणित प्रति लेकर आना है. वहीं बीपीएससी परीक्षा के कारण स्थगित की गयी. प्रधान शिक्षकों की काउंसेलिंग शनिवार को डीआरसीसी में निर्धारित स्लॉट में की जायेगी. इसको लेकर अभ्यर्थियों को एसएमएस के माध्यम से स्लॉट आवंटन की सूचना दे दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version