Loading election data...

सर्वर धीमा होने के कारण देर शाम तक हुई री-काउंसेलिंग, परेशान रहे अभ्यर्थी

सर्वर धीमा होने के कारण देर शाम तक हुई री-काउंसेलिंग, परेशान रहे अभ्यर्थी

By Prabhat Khabar News Desk | November 23, 2024 12:39 AM
an image

-ओटीपी आने में लग रहा था 15 से 20 मिनट तक का समय

-मोबाइल लेकर डीआरसीसी के बाहर खड़े थे अभ्यर्थी

मुजफ्फरपुर .

सिकंदरपुर स्थित डीआरसीसी में शुक्रवार को सक्षमता उत्तीर्ण शिक्षकों की री-काउंसेलिंग में सर्वर धीमा होने के कारण अभ्यर्थियों को परेशानी झेलनी पड़ी. शिक्षकों का विवरण प्राप्त करने से लेकर ओटीपी सब्मिट करने तक में 25 से 30 मिनट लग जा रहा था. ऐसे में उस शिफ्ट के अन्य शिक्षक परेशान होकर काउंटर के बाहर खड़े हो जा रहे थे.सर्वर स्लो होने के कारण कई अभ्यर्थियों की ओटीपी आने में 25 से 30 मिनट तक का समय लग जा रहा था. ऐसे में अन्य अभ्यर्थियों को काफी इंतजार करना पड़ा. पहले और तीसरे स्लॉट के अभ्यर्थियों को सर्वाधिक परेशानी झेलनी पड़ी. देर शाम तक काउंसेलिंग का कार्य चलता रहा. बताया गया कि पहले चरण में मूल नियोजन पत्र नहीं देने वाले कुछ शिक्षकों को पेंडिंग में रखा गया था. उन्हें कहा गया था कि वे मूल नियोजन पत्र लेकर आएं. इसके बाद भी कुछ शिक्षक सामूहिक नियोजन पत्र को बिना संबंधित नियोजन इकाइ से हस्ताक्षर कराए ही लेकर आ गये थे. ऐसे में उन्हें हस्ताक्षर कराकर लाने के लिए लौटाया गया. शाम में उसकी री-काउंसेलिंग हाे सकी. बता दें कि 27 नवंबर तक अलग-अलग शिफ्ट में री-काउंसेलिंग की जानी है. जिले में 1727 शिक्षकों को इसमें शामिल होना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version