19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीस टेबल पर होगी तिरहुत स्नातक उपचुनाव की मतगणना

बीस टेबल पर होगी तिरहुत स्नातक उपचुनाव की मतगणना

– डीएम सुब्रत कुमार सेन ने अधिकारियों की टीम के साथ मतगणना केंद्र एमआइटी का लिया जायजा

– पटना से आये उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अशोक प्रियदर्शी ने दिया प्रशिक्षण

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

बिहार विधान परिषद के तिरहुत स्नातक उपचुनाव की मतगणना नौ दिसंबर को एमआइटी मुजफ्फरपुर के प्रशासनिक भवन में सुबह 8:00 बजे से शुरू होगी. मतगणना कार्य के सफल – सुचारु संचालन, आयोग के दिशा निर्देश, मानक के अनुरूप स्वच्छ, निष्पक्ष – पारदर्शी मतगणना को लेकर डीएम सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में कार्यशाला का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया. निर्वाचन विभाग पटना से आये उप निर्वाचन पदाधिकारी अशोक प्रियदर्शी ने मतगणना में प्रतिनियुक्त सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, शिवहर व वैशाली के सभी अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया. इस दौरान मतगणना कार्य की प्रक्रिया, प्रावधान तथा इस संबंध में निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदत्त दिशा-निर्देश के बारे में सभी अधिकारियों को बताया गया. उन्होंने सभी अधिकारियों को वैध व अवैध मतों की गिनती को लेकर आयोग के निर्धारित मानदंड की विस्तार से जानकारी दी. वहीं मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक तथा तथा सहायक निर्वाची पदाधिकारी के कार्य व दायित्व के बारे में बताया गया. मतगणना कार्य में 20 टेबल बनाये गये हैं. इसमें प्रतिनियुक्त कर्मियों का प्रशिक्षण पूर्व में ही दिया जा चुका है. कार्यशाला में डीएम सीतामढ़ी रिची पांडेय, डीएम शिवहर विवेक रंजन मैत्रेय, नगर आयुक्त मुजफ्फरपुर विक्रम वीरकर, डीडीसी मुजफ्फरपुर श्रेष्ठ अनुपम, आयुक्त के सचिव अब्दुल हामिद, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी तिरहुत प्रमंडल आर निलय, आरटीए सेक्रेटरी सुरेन्द्र प्रसाद सहित संबंधित जिला के अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे.

मतगणना केंद्र का डीएम ने किया निरीक्षण

मतगणना कार्य के स्वच्छ, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण संचालन को लेकर डीएम सुब्रत कुमार सेन द्वारा पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गयी है. सभी को विधि व्यवस्था संधारित रखने व शांतिपूर्ण मतगणना सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये गये हैं. मतगणना केंद्र पर अनधिकृत व्यक्तियों का प्रवेश निषेध है. प्रवेश द्वार पर ही कड़ाई से जांच की जाएगी. पासधारक को ही प्रवेश की अनुमति दी गई है. डीएम ने अधिकारियों की टीम के साथ आज मतगणना केंद्र एमआईटी का भ्रमण कर तैयारी का जायजा लिया. सभी संबंधित अधिकारियों को अपने-अपने दायित्व का जवाबदेही से ससमय निष्पादन का निर्देश दिये. कार्यपालक अभियंता विद्युत को मतगणना केंद्र पर बिजली की सुचारू व्यवस्था बनाये रखने, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को शौचालय और पेयजल की व्यवस्था करने तथा सिविल सर्जन को मेडिकल टीम की तैनाती करने का निर्देश दिया है. केंद्र पर सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें