मुरौल में शौचालय के टैंक में गिरने से दंपती की मौत

मुरौल में शौचालय के टैंक में गिरने से दंपती की मौत

By Prabhat Khabar News Desk | December 20, 2024 1:32 AM

प्रतिनिधि, मुरौल सकरा थाना क्षेत्र की मोहम्मदपुर बदल पंचायत के मोहम्मदपुर बदल गांव में गुरुवार को नवनिर्मित भवन के शौचालय के टैंक में गिर जाने से दंपती की मौत हो गयी़ घटना के बाद लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा़ वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया़ बताया गया कि 35 वर्षीय अनिल सहनी की पत्नी प्रमीला देवी अपने नवनिर्मित घर के शौचालय के टैंक के समीप से लकड़ी निकालने गयी थी़ इसी दौरान वह शौचालय के टैंक में गिर गयी़ गिरने की आवाज सुनकर पति अनिल सहनी उसे निकालने गया़ इस दौरान वह भी टैंक में गिर गया़ ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची सकरा पुलिस ने जेसीबी बुलाकर दंपती को बाहर निकाला और इलाज के लिए पीएचसी भेजा़ वहां से प्राथमिक उपचार कर दोनों को एसकेएमसीएच भेज दिया, जहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया़ मुखिया गिरीश कुमार ने बताया कि अनिल (मृतक) चार भाइयों में सबसे बड़ा था और राजमिस्त्री का काम करता था़ दोनों की मौत होने से गांव का माहौल गमगीन है़ दंपती के दोनों पुत्र अभिषेक कुमार और अविनाश कुमार ने बताया कि पहले उसकी मां शौचालय के टैंक में गिरी थी, जिस बचाने उसके पिता गये थे़ इस दौरान दोनों की मौत हो गयी़ पिता शत्रुघ्न सहनी ने बताया कि अब पारिवारिक बंटवारे के बाद नया घर बनाया जा रहा था़ उसी के नवनिर्मित शौचालय में गिरने से बहू और बेटे की जान चली गयी है़ घटनास्थल पर पहुंचे सकरा थानाध्यक्ष राजू कुमार पाल ने बताया कि शौचालय के टैंक में गिरने से दंपती की मौत हुई है़ दम घुटने से मौत होने की आशंका है़ शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version