स्टैंड फैन में करेंट लगने से दंपती की मौत, बच्चा बाल-बाल बचा

मुशहरी थाना क्षेत्र के आथर उर्फ विशुनपुर जगदीश गांव में सोमवार की देर रात घर में स्टैंड फैन में करेंट लगने से पति-पत्नी की मौत हो गयी. वहीं डेढ़ वर्ष का उनका बच्चा बाल-बाल बच गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 9, 2024 9:33 PM

मुशहरी थाना क्षेत्र के आथर उर्फ विशुनपुर जगदीश गांव में हुई घटना सुबह बच्चे के रोने की आवाज सुन पहुंचे लोग तब घटना का पता चला प्रतिनिधि, मुशहरी थाना क्षेत्र के आथर उर्फ विशुनपुर जगदीश गांव में सोमवार की देर रात घर में स्टैंड फैन में करेंट लगने से पति-पत्नी की मौत हो गयी. वहीं डेढ़ वर्ष का उनका बच्चा बाल-बाल बच गया. मृत दंपती की पहचान महेश साह (40) और पत्नी सीता देवी (35) के रूप में हुई. सुबह ज्यादा देर तक बच्चे के रोने की आवाज सुनकर कुछ गांव की महिलाएं महेश के घर पर पहुंची, तो दोनों को मृत देख शोर मचाने लगी़ देखते ही देखते लोगों की भीड़ जमा हो गयी. सामाजिक कार्यकर्ता देवव्रत कुमार सहनी ने पुलिस को घटना की सूचना दी. उन्होंने एंबुलेंस के लिए बोचहां पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को फोन किया़ लेकिन कॉल रिसीव नहीं किया. उसके बाद सिविल सर्जन से शिकायत की गयी. सुबह घटना की जानकारी मिलने पर मुशहरी थाना से अनि तेज प्रकाश सिंह और अश्विनी कुमार चौकीदार संजीव कुमार के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शवों को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. थानाध्यक्ष रंजीत कुमार गुप्ता ने बताया कि मामले में प्राथमिकी की कार्रवाई की जा रही है. 11 बजे रात तक चौक पर थे महेश ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार की रात 11 बजे तक महेश साह (मृतक) गांव के रमई नगर चौक पर थे़ उसके बाद घर गये. रात में घटना कैसे घटी, किसी को पता नहीं चला. सुबह में उनके बच्चे के काफी देरी तक रोने की आवाज सुनकर आसपास की महिलाओं ने घर में जाकर देखा तो दोनों पंखे में सटे और मृत पड़े थे. ग्रामीणों ने आशंका व्यक्त की है कि फैन का प्लग लगाने के बाद महेश पंखे को खिसकाने की कोशिश की होगी, जिसमें उसे करेंट लगा होगा. उसे बचाने में पत्नी भी करेंट की चपेट में आ गयी होगी़ रात होने कारण किसी को पता नहीं चला और दोनों की मौत हो गयी. नाना के घर रहता है बड़ा बेटा ग्रामीणों ने बताया कि मृत दंपती का बड़ा बेटा साहिल कुमार मीनापुर थाना क्षेत्र के बिरिंडा गांव में अपने नाना के पास रहता है. डेढ़ का छोटा बच्चा साथ में रह रहा था़ वह अभी खिसक नहीं पाता है, जिस कारण वह चौकी पर बैठकर रो रहा था़ उसका नाम साहेब कुमार है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है़ वहीं गांव के लोग गम में डूबे है़ं

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version