संवाददाता, मुजफ्फरपुर
अहियापुर थाना क्षेत्र के पटियासा में मंगलसूत्र व मोबाइल छिनतई के दौरान अपराधियों ने बाइक सवार दंपती को धक्का देकर सड़क पर गिरा दिया. फिर, मोबाइल व मंगलसूत्र छीन लिया. दंपती के शोर मचाने के बाद स्थानीय लोग जुटने लगे तो अपराधी अपनी बाइक मौके पर छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने अपराधी की बाइक के नंबर व छीने गए मोबाइल के टावर लोकेशन के आधार पर दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. उनकी पहचान बोचहां थाना के पुराना मार्केट के गोपाल कुमार और मीनापुर थाना क्षेत्र के गोरीगामा के रवि कुमार के रूप में हुई है. पुलिस ने अपराधियों के पास से बाइक व छीना गया मोबाइल फोन बरामद किया है.
जानकारी हो कि अहियापुर के फतेहपुर वार्ड नंबर दो की रहने वाली संगीता देवी अपने पति रंजीत राय के साथ पांच मई को मुरादपुर काशी से अपने घर लौट रही थी. इसी दौरान गरहां चौक से आगे बढ़ते ही बाइक सवार दो युवक जिनकी उम्र 18 से 20 साल के बीच में रही होगी. वे उनका पीछा करने लगे. पटियासा पेट्रोल पंप के समीप 25 कदम आगे बढ़ते ही बाइक सवार दो लड़के उनके नजदीक आ गये. पीछे बैठा बदमाश उनके हाथ से मोबाइल व पर्स छीनने लगा. बाइक चला रहा अपराधी उसके गले से मंगलसूत्र छीन लिया. फिर उनकी बाइक को पैर से धक्का मारकर सड़क पर गिरा दिया. उनके शोर मचाने के बाद स्थानीय लोग दौड़े तो बाइक सवार अपराधियों का भी बैलेंस बिगड़ गया और वे सड़क पर गिर गये. जबतक लोग जुटते दोनों बदमाश सड़क पर गाड़ी छोड़कर खेत के रास्ते फरार हो गये. अंधेरा होने के कारण वह पकड़ में नहीं आ सका. इसके बाद उसने सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए छापेमारी कर दोनों बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. थानेदार रोहन कुमार ने बताया कि दोनों बदमाशों से पूछताछ के बाद जेल भेजने की कवायद जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है