रेगुलेशन तैयार करने के आदेश के बाद ठंडे बस्ते में गया काेर्स का प्रस्ताव

रेगुलेशन तैयार करने के आदेश के बाद ठंडे बस्ते में गया काेर्स का प्रस्ताव

By Prabhat Khabar News Desk | July 27, 2024 1:18 AM

– दो महीने पहले कॉलेजों को ऑर्डिनेंस रेगुलेशन तैयार करने का दिया गया था निर्देश मुजफ्फरपुर. बीआरएबीयू में दो महीने पहले हुइ एकेडमिक काउंसिल की बैठक में दर्जन भर से अधिक रोजगारपरक और तकनीकी वैल्यु एडेड कोर्स की पढ़ाई का प्रस्ताव ठंडे बस्ते में चला गया है. विश्वविद्यालय की ओर से कहा गया था कि कॉलेज इन कोर्स के संचालन को लेकर पहले ऑर्डिनेंस रेगुलेशन तैयार करें. कोर्स के संचालन का मोड क्या होगा, अवधि, फी से लेकर अन्य बिंदुओं को रेगुलेशन में शामिल करना था. जैसे ही विश्वविद्यालय ने कॉलेजों को यह टास्क सौंपा. कॉलेजों ने इस प्रस्ताव को ठंडे बस्ते में डाल दिया. इस कारण विश्वविद्यालय में जून-जुलाई में एकेडमिक मुद्दों को लेकर प्रस्तावित सीनेट की बैठक भी अबतक नहीं हो सकी है. काॅलेजों की सुस्ती का असर विश्वविद्यालय में शुरू होने वाले बीटेक प्रोग्राम और अन्य कोर्स पर पड़ा है. पाल्युशन कंट्रोल, फुड साइंस, बीएससी एग्रीकल्चर जैसे कोर्स की पढ़ाई को लेकर विश्वविद्यालय ने तैयारी शुरू की थी, लेकिन फिलहाल यह प्रस्ताव ठंडे बस्ते में पड़ा हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version