21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व मंत्री वृषिण पटेल के अग्रिम जमानत पर हुई सुनवाई

पीड़िता को अपना पक्ष रखने के लिये कोर्ट ने नोटिस भेजने का दिया आदेश .

संवाददाता,मुजफ्फरपुर

नाबालिग बच्ची के साथ यौन शोषण मामले में फंसे पूर्व मंत्री वृषिण पटेल की ओर से दाखिल अग्रिम जमानत पर बुधवार को सुनवाई हुई. विशेष पॉक्सो कोर्ट -2 ने सुनवाई करते हुए कोर्ट ने पीड़िता को अपना पक्ष रखने के लिए नोटिस जारी करने का आदेश देते हुए सुनवाई के लिए 17 अगस्त की अगली तिथि निर्धारित की है. पूर्व मंत्री ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से पांच अगस्त को अग्रिम जमानत जिला जज की अदालत मे दाखिल कराया था. जिस पर जिला जज ने सुनवाई करते हुए अग्रिम जमानत आवेदन को सुनवाई के लिए विशेष पॉक्सो कोर्ट -2 में भेजा था नाबालिग बच्ची के साथ यौन शोषण मामले में फंसे पूर्व मंत्री वृषिण पटेल ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से पांच अगस्त को अग्रिम जमानत की अर्जी जिला जज की अदालत में दाखिल करायी है. जिस पर जिला जज ने सुनवाई करते हुए अग्रिम जमानत आवेदन को सुनवाई के लिए विशेष पॉक्सो कोर्ट दो में भेजा है. बता दें कि वृषिण पटेल के खिलाफ पॉक्सो कोर्ट ने वारंट जारी किया था. कुढ़नी थाना क्षेत्र की एक नाबालिग लड़की ने पूर्व मंत्री के खिलाफ केस दर्ज कराया था. केस दर्ज होने के बाद कोर्ट में हाजिर नहीं होने के बाद वारंट जारी किया गया था. विशेष पॉक्सो कोर्ट ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए वृषिण पटेल को हाजिर होने के लिए सम्मन जारी करते हुए सुनवाई शुरू कर दी थी. सम्मन के बाद भी हाजिर नहीं होने पर कोर्ट ने वारंट जारी किया था. बता दें कि पूर्व मंत्री के खिलाफ धारा- 323, 341, 354B, 3070, 420, 376, 504 और पॉक्सो की धारा 4, 6 के तहत में मुजफ्फरपुर के विशेष पॉक्सो कोर्ट में सुनवाई चल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें