चचेरी बहन ने प्रेमी संग रची साजिश, एक लाख की करायी थी लूट
चचेरी बहन ने प्रेमी संग अपराध की साजिश रची थी. उसने ही एक लाख रुपये की लूट करायी थी. पियर थाना क्षेत्र के रामपुर दयाल पेट्रोल पंप के पास प्रवीण अहमद से एक लाख रुपये की लूटकांड का खुलासा हो गया है.
संवाददाता, मुजफ्फरपुर चचेरी बहन ने प्रेमी संग अपराध की साजिश रची थी. उसने ही एक लाख रुपये की लूट करायी थी. पियर थाना क्षेत्र के रामपुर दयाल पेट्रोल पंप के पास प्रवीण अहमद से एक लाख रुपये की लूटकांड का खुलासा हो गया है. मास्टरमाइंड चचेरी बहन अंगूरी खातून व दूसरे बदमाश दिलीप कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. अंगूरी हत्था थाना के रतवाड़ा व दिलीप पियर थाना के मुतलूपुर गांव का रहनेवाला है. पुलिस ने उनके पास से 70 हजार कैश, बाइक व मोबाइल फोन बरामद किया है. वहीं, अंगूरी के प्रेमी सुबोध की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस टीम छापेमारी कर रही है. ग्रामीण एसपी, विद्या सागर ने बताया सात अक्तूबर को हत्था थाना के रतवाड़ा निवासी परवीन खातून अपनी चचेरी बहन अंगूरी के साथ शादी की खरीदारी करने के लिए इ-रिक्शा से जा रही थी. घर से डेढ़ किलोमीटर दूर निकलने के बाद अंगूरी सुबोध को कॉल कर इसके बारे में बता दिया था. सुबोध ने अपने दोस्त दिलीप के साथ मिलकर लूट की साजिश रची. जैसे ही परवीन व अंगूरी रामपुर दयाल पेट्रोल पंप के पास पहुंचे, तभी सुबोध दिलीप संग बाइक से आया और रुपयों से भरा बैग लूट कर भाग निकला. इस मामले में पीड़िता के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. इस कांड के खुलासे के लिए एसएसपी राकेश कुमार ने टीम बनायी थी. टेक्निकल व मैनुअल इनपुट के आधार पर पता चला कि पीड़िता की चचेरी बहन अंगूरी खातून ने ही यह साजिश रची थी. अंगूरी व दिलीप को गिरफ्तार कर लिया गया है. वही सुबोध अब भी फरार है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है