बिहार फिलेटलिक एग्जीबिशन में पद्मभूषणा शारदा सिन्हा पर जारी होगा आवरण
बिहार फिलेटलिक एग्जीबिशन में पद्मभूषणा शारदा सिन्हा पर जारी होगा आवरण
उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर. बिहार फिलेटलिक एग्जिबिशन 2024 का आयोजन 28 से 30 नवंबर तक पटना के ज्ञान भवन में भारतीय डाक विभाग के बिहार सर्किल द्वारा किया जाएगा. यहां उत्तर बिहार के प्रमुख ऐतिहासिक स्थान व कलाकारों की झलकियां देखने को मिलेगी. नॉर्थ बिहार फिलेटलिस्ट सोसाइटीज के अध्यक्ष आचार्य चंद्र किशोर पाराशर ने कहा कि बिहार फिलेटलिक एग्जीबिशन के अवसर पर पद्मभूषण शारदा सिन्हा पर एक विशेष आवरण जारी किया जाएगा. किसी भी कलाकार के दिवंगत होने के मात्र एक महीने के अंदर भारतीय डाक विभाग के डेढ़ सौ वर्षो के इतिहास में उस पर डाक विभाग द्वारा निकला जाने वाला यह पहला स्पेशल कॉपर होगा. इसके अलावा बिहार के ऋषियों पर पिक्चर पोस्टकार्ड निकाला जा रहा है, जिसमें वैदिक ऋषि याज्ञवल्क को भी शामिल किया गया है. सरैया के अशोक स्तंभ व स्तूप के साथ पूर्वी चंपारण के विश्व प्रसिद्ध केसरिय बौद्ध स्तूप और मिथिलांचल के अनेक ऐतिहासिक स्थलों को शामिल किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है