24.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दाता कंबल शाह के मजार पर सरकारी विभागों की ओर से चादरपोशी

Covering of the tomb of Data Kambal Shah

दाता कंबल शाह के मजार पर सरकारी विभागों की ओर से चादरपोशी उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर दाता कंबल शाह के उर्स के छठे दिन सोमवार को विभिन्न सरकारी विभागों की ओर से दाता की चादरपोशी की गयी. सुबह में यहां कुरानखानी हुई. इसके बाद जायरीनों ने दाता की दरबार में मत्था टेका. यहां परंपरा के अनुसार पुलिस प्रशासन की ओर से चादरपोशी की गयी. टाऊन थाना से बैंड बाजे के साथ चादर जुलूस निकाला, जिसमें एसएसपी राकेश कुमार, सिटी एसपी अवधेश सरोज दीक्षित, एएसपी टाऊन भानु प्रताप सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी टू विनीता सिन्हा, नगर थानाध्यक्ष विजय कुमार सिंह, अपर थानेदार राजकुमार, दाराेगा साहुल कुमार, नीलू कुमारी, जिला शांति समिति के सदस्य वसीउल हक रिजवी, पाले खां सहित अन्य शामिल हुए. सभी ने दाता की दरबार में मत्था टेका और जिलें में शांति की दुआ मांगी. इसके बाद नगर निगम की ओर से यहां चादरपोशी की गयी, जिसमें मेयर डॉ निर्मला साहू, उपमेयर डॉ मोनालिसा सहित नगर निगम के कर्मी शामिल रहे. जेल प्रशासन की ओर से भी चादर जुलूस निकाल कर दाता की चादरपोशी की गयी. जुलूस में जेल अधीक्षक ब्रजेश सिंह मेहता, जेल उपाधीक्षक संजय कुमार सहित अन्य अधिकारी शामिल रहे. यहां विद्युत विभाग की ओर से भी चादरपोशी की गयी. समानको की ओर से भी चादरपोशी हुई. शाम के बाद यहां जायरीनों का मेला लग गया. शहर के अलावा दूर-दूर से काफी संख्या में आये लोगों ने दाता के दरबार में अगरबत्ती जलाकर दुआएं मांगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें