सोशल मीडिया पर युवाओं की मुहिम लाई रंग, मुजफ्फरपुर के ग्रामीण इलाकों में कोरोना से निपटने खुलेगा कोविड केयर यूनिट
ग्रामीण इलाकों में बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव मरीजों को लेकर जिले में चार जगह पर कोविड केयर यूनिट खोला जायेगा. सिविल सर्जन डॉ एसके चौधरी ने बताया कि कोविड केयर यूनिट खुलने के बाद ग्रामीण इलाके के मरीज को काफी सुविधा मिल जायेगी. पहले चरण में जिले को चार जोन में बांटा गया है. इसके तहत मोतीपुर, मनियारी, पिलखी व औराई में यह सेंटर होगा. यहां पर कोरोना की जांच व जो पॉजेटिव मरीज होंगे, उन्हें यहां रखकर इलाज होगा.
ग्रामीण इलाकों में बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव मरीजों को लेकर जिले में चार जगह पर कोविड केयर यूनिट खोला जायेगा. सिविल सर्जन डॉ एसके चौधरी ने बताया कि कोविड केयर यूनिट खुलने के बाद ग्रामीण इलाके के मरीज को काफी सुविधा मिल जायेगी. पहले चरण में जिले को चार जोन में बांटा गया है. इसके तहत मोतीपुर, मनियारी, पिलखी व औराई में यह सेंटर होगा. यहां पर कोरोना की जांच व जो पॉजेटिव मरीज होंगे, उन्हें यहां रखकर इलाज होगा.
सीएस ने बताया कि यहां पर प्रारंभिक इलाज होगा. यहां पर वैसे मरीज भी रहेंगे जिनको होम कोरेंटिन में अपने घर पर रहने में संकट होगा. वह खुद स्थल का निरीक्षण कर रहे हैं. एक सप्ताह के अंदर सेंटर काम करने लगेगा. इसके बाद वहां पर मरीज को रखा जाएगा. अभी जो चिकित्सक, एएनएम व पारा मेडिकल स्टाफ बहाल हो रहे हैं. उनकी सेवा वहां पर ली जायेगी.
मुरौल में सीएस डॉ. सुरेंद्र कुमार चौधरी ने मंगलवार को पीएचसी का मुआयना किया. सीएस ने पिलखी में बंद पड़े मिठुलाल रामदुलारी अस्पताल का भी निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि इस अस्पताल का भवन बहुत अच्छा है. इसमें तीस बेड का कोविड सेंटर खोला जायेगा. जिसे तीन प्रखंड मुरौल, सकरा व बंदरा प्रखंड के लोगों को इससे लाभ मिलेगा. सीएस श्री चौधरी ने कहा कि इस कोविड सेंटर को एक सप्ताह में चालू कर दिया जायेगा.
कोरोना संक्रमण जैसी बीमारी के लक्षण से लागातार हो रही मौत व स्वास्थ्य सुविधाएं नदारद देख क्षेत्र के समाजसेवी शशिरंजन सिंह, संतराज, अजित आर्यन, अफरोज आलम व हजारों युवा एक मंच पर आकर सोशल मीडिया पर मंगलवार की सुबह आठ बजे री-ओपन मनियारी हॉस्पिटल की मुहिम चलायी.
युवाओं की ये मुहिम रंग लायी. दिन के बारह बजे तक फेसबुक व ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा. ट्विटर हैंडल पर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मदन लाल खुराना के पौत्र शिवम छाबड़ा ने रिट्विट करते हुए युवाओं को इस मुहिम में साथ देने व कार्य की सराहना की. काफी तेजी से ट्रेंड हो रहे इस मुहिम की जानकारी मिलते ही सीएस सुरेन्द्र कुमार सिंह करीब दो बजे अपने टीम के साथ अस्पताल पहुंचे.
महंत के पिता विजय कुमार की मौजूदगी में सारी जानकारी ली. नर्स, चिकित्सकों की तैनाती, दवा समेत अन्य जानकारियां अपनी डायरी में नोट की. उन्होंने कहा कि कोविड सेंटर एवं इस आपदा में मरीजों का इलाज यहां जल्दी हो, इसकी व्यवस्था जितनी जल्दी होगी, हम करेंगे. इस अस्पताल को चालू करने की पूरी प्रक्रिया की जायेगी. मौके पर दिलीप कुमार ठाकुर, बिनोद दास, प्रिय रंजन, अविनाश आर्य समेत दर्जनों समाजसेवी मौजूद थे. मुजफ्फरपुर के ग्रामीण इलाकों में कोरोना से निपटने खुलेगा कोविड केयर यूनिट तथा Hindi News से अपडेट के लिए बने रहें।
POSTED BY: Thakur Shaktilochan