Loading election data...

फासीवादी ताकतों को बाहर करने के लिए होगा जन आंदोलन

CPI(ML) celebrated the 56th foundation day

By Prabhat Khabar News Desk | April 22, 2024 8:46 PM

भाकपा माले ने मनाया पार्टी का 56वां स्थापना दिवस फोटो – दीपक – 43 मुजफ्फरपुर. भाकपा माले ने पार्टी के 56 वें स्थापना दिवस पर सोमवार को हरिसभा स्थित जिला कार्यालय में संविधान-लोकतंत्र बचाओ संकल्प के साथ झंडोत्तोलन किया. इस मौके पर माले नगर सचिव सूरज कुमार सिंह ने कहा कि अपने जन्म से ही भाकपा माले ने सच्चे लोकतंत्र में भारत का रूपांतरण और एक समतामूलक सामाजिक विन्यास की स्थापना करने के लिए निरंतर संघर्ष किया है. देश में हिंदू राष्ट्र की संकीर्ण अवधारणा के तहत अल्पसंख्यकों, आदिवासी, दलित को दोयम दर्जे का नागरिक बनाया जा रहा है. संविधान व देश के लोकतांत्रिक संस्थाओं का भी भगवाकरण हो रहा है. हमें इस चुनाव में फासीवादी ताकतों को बाहर करने के लिए जन आंन्दोलन किया जायेगा. स्थापना दिवस पर शहनाज़ खातून ने झंडोत्तोलन किया. इस मौके पर रुखसाना खातून, नजमा खातून, जमीला खातून, कुरैशा नक्की, राजकिशोर प्रसाद, धनंजय ठाकुर, विजय गुप्ता, मतलूबुर रहमान, सफीकुर रहमान, सनी राज और रवि राज ने भी विचार रखे.

Next Article

Exit mobile version