भाकपा माले ने पीड़ित परिवार को बंधाया ढांढस

पियर थाना क्षेत्र के सिमरा में शनिवार को फंदे से लटकरकर रसोइया उर्मिला देवी के आत्महत्या करने के मामले में रविवार को भाकपा माले की छह सदस्यीय टीम मृतका के घर जाकर परिजनों को ढांढस बंधाया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 9, 2024 10:15 PM

बंदरा़ पियर थाना क्षेत्र के सिमरा में शनिवार को फंदे से लटकरकर रसोइया उर्मिला देवी के आत्महत्या करने के मामले में रविवार को भाकपा माले की छह सदस्यीय टीम मृतका के घर जाकर परिजनों को ढांढस बंधाया. इस दौरान महिला के पति विनय पासवान एवं उसकी दोनों पुत्रियों से से घटना की जानकारी ली. उसके बाद दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की प्रशासन से मांग की. मौके पर भाकपा माले के राज्य कमेटी सदस्य शत्रु?क सहनी, जिला कमेटी सदस्य विमलेश मिश्रा, प्रखंड सचिव रामबली मेहता, बिहार विद्यालय रसोइया संघ के जिला सचिव परशुराम पाठक, प्रखंड सचिव संजय दास, एपवा नेत्री रानी प्रसाद भी थे. पियर थानाध्यक्ष पंकज यादव ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है. अबतक किसी ने लिखित आवेदन नही दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version