बोचहां प्रखंड मुख्यालय पर भाकपा माले का प्रदर्शन

भाकपा माले प्रखंड कमेटी के आह्वान पर प्रखंड एवं अंचल कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया गया़ अध्यक्षता भाकपा माले के जिला कमेटी सदस्य महादेव सहनी ने की.

By Prabhat Khabar News Desk | August 10, 2024 8:52 PM

बोचहा़ं भाकपा माले प्रखंड कमेटी के आह्वान पर प्रखंड एवं अंचल कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया गया़ अध्यक्षता भाकपा माले के जिला कमेटी सदस्य महादेव सहनी ने की. संचालन परमानन्द पाठक ने किया. प्रदर्शन के बाद बास के लिए भूमिहीन परिवारों को पांच डिसमिल जमीन उपलब्ध कराने, पर्चाधारी को दखल-दहानी कराने, ग्राम पंचायत विशनपुर जगदीश पंचायत में पंचायत भवन पर सप्ताह में दो दिन राजस्व कर्मचारी बैठने की सुनिश्चित करवाने आदि मांगों का पत्र सीओ से मिलकर प्रतिनिधिमंडल ने दिया. प्रमुख लोगों में भाकपा माले के बोचहां प्रखंड कार्यकारी सचिव सह मुखिया उदय चौधरी, भाकपा माले के जिला कमेटी सदस्य ओमप्रकाश सिंह, भाकपा माले नेता लालबाबू ठाकुर, शिला देवी, महेश पासवान, लखेंद्र राय, बबिता देवी, जयउदीन अंसारी, रामप्रवेश पासवान, दिनेश सहनी ने संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version