छात्रावासों में अवैध रूप से रहने वालों पर कसेगा शिकंजा, वसूला जाएगा जुर्माना

छात्रावासों में अवैध रूप से रहने वालों पर कसेगा शिकंजा, वसूला जाएगा जुर्माना

By Prabhat Khabar News Desk | September 27, 2024 9:10 PM

-छात्रावास शुल्क में बढ़ोतरी समेत अन्य मुद्दों को लेकर छात्रावास कल्याण समिति की बैठक आज-महिला छात्रावास संख्या दो निर्माण के बाद से विवि प्रशासन को नहीं किया गया हैंडओवर

मुजफ्फरपुर.

बीआरएबीयू प्रशासन पीजी महिला-पुरुष छात्रावासों में बिना आवंटन के रहने वालों के खिलाफ शिकंजा कसेगा. अवैध तरीके से कमरों में रहने और ताला बंद कर फरार रह रहे स्टूडेंट्स पर जुर्माना लगाया जाएगा. जरूरत पड़ी तो वीडियोग्राफी करा कमरे का ताला भी तोड़ा जाएगा. विवि ने इसका प्रस्ताव तैयार किया है. आज कुलपति प्रो डीसी राय की अध्यक्षता में होने वाली छात्रावास कल्याण समिति की बैठक में इसपर निर्णय लिया जाएगा. छात्रावास के आवंटन से लेकर रिन्युअल तक के लिए नियम को सख्ती से लागू किया जाएगा. इधर, महिला छात्रावास संख्या दो को अब तक विवि प्रशासन को हैंडओवर नहीं किया गया है. इस कारण छात्राओं को बाहर किराया का कमरा लेकर रहना पड़ रहा है. ऐसे में इस मुद्दे को भी बैठक में रखा जाएगा. छात्रावासों में सुरक्षा को लेकर गार्ड व कर्मियों को रखने, उनकी कार्यावधि का निर्धारण, नियमित साफ-सफाई व सुविधाएं मुहैया कराने के बिंदु पर भी चर्चा की जाएगी. बीते दिनों गंदगी के कारण छात्रावास में एक छात्रा को सांप ने डंस लिया था. ऐसे में परिसर की सफाई को लेकर छात्राएं लगातार मांग कर रही हैं. लंबे समय बाद हो रही छात्रावास कल्याण समिति की बैठक में इन मुद्दों को प्रमुखता से रखा जायेगा. छात्रावास के शुल्क में बढ़ोतरी का भी प्रस्ताव है.

छात्राओं के फिटनेस को लेकर लगेगा ओपेन जिम

विवि के महिला छात्रावास परिसर में ओपेन जिम लगाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है. छात्राओं की फिटनेस को लेकर यह योजना बनायी गयी है. खेलकूद की गतिविधियां भी हों. इसको लेकर बैठक में निर्णय लिया जाएगा. बैठक में कुलपति के साथ ही विवि के सभी संकायों के अध्यक्ष, दो कॉलेज के प्राचार्य, डीएसडब्ल्यू समेत अन्य पदाधिकारी भी शामिल होंगे. बता दें कि बीआरएबीयू में वर्तमान में तीन महिला व तीन पुरुष छात्रावास संचालित हो रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version