20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जोधपुर एम्स से जिला पुलिस साधेगी संपर्क, फर्जी परीक्षार्थी पर कसा जायेगा शिकंजा

Crackdown will be tightened on fake candidates

संवाददाता, मुजफ्फरपुर

नीट की परीक्षा के दौरान मालीघाट स्थित एक निजी स्कूल के परीक्षा सेंटर पर परीक्षा दे रहे फर्जी परीक्षार्थी हुका राम पर शिकंजा कसा जायेगा. जिला पुलिस की टीम राजस्थान के जोधपुर एम्स से संपर्क साध कर उनके संस्थान के थर्ड ईयर के छात्र की करतूत की जानकारी देगी. वरीय पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में केस के आइओ पीएसआइ मिथुन कुमार ने तैयारी शुरू कर दी है. ई-मेल के साथ- साथ आरोपी छात्र पर कार्रवाई को लेकर भी पत्र लिखा जायेगा. इधर, पुलिस साक्ष्य के तौर पर परीक्षा सेंटर का वीडियो फुटेज एकत्रित करने की कवायद में जुट गयी है. वहीं, अपनी जगह परीक्षा देने के लिए स्कॉलर हायर करनेवाले अभ्यर्थी राज पांडेय के नाम- पते का सत्यापन किया जा रहा है. जल्द ही उसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस टीम उसके ठिकाने पर रेड करेगी. जानकारी हो कि मिठनपुरा थाने के दारोगा रामकृष्ण परमहंस के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि बीते पांच मई की रात साढ़े आठ बजे मालीघाट स्थित निजी स्कूल के प्रिंसिपल ने मोबाइल पर नीट की परीक्षा के दौरान एक संदिग्ध को पकड़ाने की सूचना दी थी. इसके बाद पुलिस टीम स्कूल के पास पहुंची. इस दौरान केंद्राधीक्षक ने बताया जांच के दौरान एक संदिग्ध पकड़ा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें