करवाचौथ : शनि, गुरु व शुक्र बना रहे शुभ संयोग
करवाचौथ : शनि, गुरु व शुक्र बना रहे शुभ संयोग
त्योहार को लेकर महिलाएं खरीदारी करने में जुटी
मुजफ्फरपुर.
अखंड सौभाग्य का व्रत करवा चौथ को लेकर महिलाएं खरीदारी करने में जुटी हैं. कपड़े, चूड़ी व ब्यूटी पार्लर में महिलाओं की भीड़ देखी जा सकती है. 20 अक्तूबर को करवा चौथ मनाया जायेगा. इसदिन महिलाएं अपने सुहाग की लंबी उम्र व सुखी जीवन के लिए निर्जला व्रत रखेंगी. करवाचौथ पर ग्रहों का महायोग है. ज्योतिषाचार्य पंडित रंजीत तिवारी ने बताया कि शनि कुंभ राशि में, गुरु वृष राशि में व शुक्र वृश्चिक राशि में हैं. तीनों ग्रहों के शुभ प्रभाव से कई अच्छे संयोग बन रहे हैं. पति के भाग्योदय होंगे और बिगड़े काम बनेंगे. ज्योतिषाचार्य के मुताबिक रविवार का दिन होने की वजह से व्रती महिलाओं को गणेश भगवान का आशीर्वाद प्राप्त होगा. बताया कि इस बार रोहिणी नक्षत्र में चांद निकलेगा व पूजन होगा. कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि 20 अक्तूबर रविवार शाम 7 बजकर 57 मिनट पर चांद निकलने का समय है. वहीं, पूजन के लिए मुहूर्त शाम 7.05 से लेकर 08.48 तक रहेगा. समाज की महिलाएं बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती हैं. पर्व को लेकर इनकी तैयारी भी जोर -शोर से चल रही है. महिलाएं पूरे दिन निर्जला उपवास रखती हैं. दोपहर में घर में पूजा करती हैं. मिट्टी की छोटी कुलड़ी में चीनी भरकर पूजा का शृंगार सजाती हैं. रात में चलनी में चांद व पति को देखकर जल ग्रहण करती हैं. इस दिन सुहागन घरों में पूजा में भोग लगाने के लिए तरह-तरह के व्यंजन तैयार करती हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है