विवि के कुलगीत के लिए रचनाकाराें को मिलेगा मौका

विवि के कुलगीत के लिए रचनाकाराें को मिलेगा मौका

By Prabhat Khabar News Desk | August 17, 2024 2:40 AM

– दो प्रविष्टियों को अवधारणा के करीब पाया -वीसी की अध्यक्षता में हुई कमेटी की बैठक मुजफ्फरपुर.बीआरएबीयू में कुलपति आवास पर कुलगीत कमेटी की बैठक हुई. कमेटी व कुलपति की ओर से आमंत्रित तीन वरिष्ठ साहित्य मर्मज्ञ पूर्व सेवानिवृत्त हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ प्रमोद सिंह, सेवानिवृत्त आचार्य कवि डॉ रवीन्द्र उपाध्याय, संकायाध्यक्ष मानविकी डॉ सतीश राय इसमें शामिल हुए. कमेटी ने कुल छह प्रविष्टियों को विचारार्थ रखा. समीक्षा में दो प्रविष्टियां कुलगीत के अवधारणा के समीप पायी गयीं. आमंत्रित सदस्यों के सुझाव पर सहमति बनी कि संगीतज्ञ डॉ राकेश मिश्रा सुर-ताल व लय से संबद्ध करेंगे. इसके बाद इसकी प्रस्तुति दी जाएगी. साथ ही उन दोनों चयनित रचनाकारों को भी बुलाकर आमंत्रित सदस्यों के सुझाव पर रचना में सार्थक बदलाव कराया जाएगा. यह भी निर्णय लिया गया कि अति उत्तम रचना की मांग पत्र-पत्रिका एवं सोशल मीडिया के माध्यम से की जाएगी. आमंत्रित विद्वानों ने कुलगीत कमेटी द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की. मौके पर कुलगीत कमेटी के संयोजक डॉ रजनीश गुप्ता, डॉ इंदुधर झा, डॉ पयोली व डॉ राकेश मिश्रा उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version