मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में तीन महिलाओं को डायन बताकर कथित तौर पर मूत्र पीने के लिए मजबूर किया गया और उनके सिर मुंडवा दिये गये. घटना के सिलसिले में नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. यह जानकारी देते हुए पुलिस ने मंगलवार को बताया कि गिरफ्तारियां घटना के एक दिन बाद, मंगलवार को हुई हैं. घटना का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसे विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने भी ट्विटर पर साझा किया है.
समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा के मुताबिक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) अमितेश कुमार ने बताया, घटना जिले के दकरामा गांव में सोमवार को हुई. 10 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी और नौ को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया, पुलिस शेष आरोपी को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है जिसने महिलाओं के बाल मूड़ दिये थे.” अमितेश कुमार ने बताया कि घटना के बारे में पुलिस को न पीड़ितों ने बताया और न ही ग्रामीणों ने सूचना दी. उन्होंने कहा, यह बहुत गंभीर मामला है. मीडिया से इस घटना के बारे में पता चलने पर पुलिस ने कार्रवाई की और नौ लोगों को गिरफ्तार किया.
मुजफ्फरपुर, प्रभात खबर प्रतिनिधि की रिपोर्ट के मुताबिक, हथौड़ी थाना क्षेत्र के एक गांव में लोगों ने डायन का आरोप लगाकर तीन महिलाओं के सिर के बाल काट दिये. इसके बाद तीनों के सिर के बाल भी मुड़ दिये. इस दौरान उनके साथ मारपीट भी की गयी. वहां उपस्थित भीड़ ने तीनों को मैला पिलाने का फरमान भी जारी किया. तीनों महिलाएं मीनापुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली हैं.
घटना के बाद बाल काटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया. पीड़ित महिलाएं घटना के बाद अपने गांव लौट आयी हैं. दबंगों का लोगों में इतना भय है कि कोई इसकी शिकायत पुलिस को नहीं कर रहा है. हथौड़ी थानाध्यक्ष जितेंद्र देव दीपक ने बताया था कि सूचना मिलने के बाद मामले की छानबीन के लिए दारोगा उमाकांत सिंह को गांव में भेजा गया. वहां पीड़ित परिवार के नहीं होने के कारण बयान दर्ज नहीं हो सका है. दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
घटना के बाद हथौड़ी पुलिस घटना को लेकर आवेदन मिलने का इंतजार कर रही थी. इसी बीच पूरी घटना का वीडियो वायरल हो गया. इसके बाद पुलिस हरकत में आयी. देर रात एएसपी पूर्वी के नेतृत्व में पुलिस की टीम आरोपितों की तलाश में छापेमारी में जुट गयी. इससे पहले जयंतकांत ने बताया था कि आरोपितों की तलाश की जा रही है. उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. इस सामूहिक घटना में स्थानीय वार्ड मेंबर, पंचायत प्रतिनिधि व चौकीदार की भी जिम्मेवारी है. इन लोगों की भूमिका की भी जांच की जा रही है. वहीं, एडीजी पटना जितेंद्र कुमार ने कहा कि मुजफ्फरपुर में महिलाओं के साथ हुए अमानवीय व्यवहार के मामले को पुलिस ने तुरंत संज्ञान में लिया है. नौ व्यक्तियों की अभी तक गिरफ्तारी की जा चुकी है. ये सभी वे लोग थे जो इस कांड को करने में सक्रिय रूप से शामिल थे.