Crime News ट्रेन में अब एसी दो बोगी भी सुरक्षित नहीं है. चलती गाड़ी में कोच के भीतर झपट्टा मार कर यात्रियों का सामान और पर्स छीन लिया जा रहा है. सोमवार को ऐसा ही मामला सामने आया है. गाड़ी संख्या-14005 सीतामढ़ी से आनंद विहार तक चलने वाली लिच्छवी एक्सप्रेस के एसी-2 में ए-1 कोच में सफर कर रहे बुजुर्ग दंपती के हाथ से पर्स छीन कर बदमाश भाग निकले.
शंभू नाथ झा (65 वर्ष ) व त्रिपुरा देवी (58 वर्ष ) सीतामढ़ी से आनंद विहार के लिए सफर कर रहे थे. इस दौरान चलती ट्रेन में सराय से हाजीपुर के बीच में यह घटना हुई. मामले को लेकर बुजुर्ग दंपती के पुत्र कुमार वाचस्पति ने रेलवे के आधिकारिक सोशल पेज पर अधिकारियों को टैग कर घटना के बारे में जानकारी दी. जिसके बाद रेलवे के अधिकारियों की हलचल तेज हो गयी.
उन्होंने बताया कि मां के पर्स में सोने का लॉकेट, जितिया, अंगूठी, नगद पैसा और मोबाइल के साथ घर का चाबी था. जिसकी कीमत लाखों में होगी. सुबह के समय घटना को लेकर सबसे पहले आरपीएफ इस्ट सेंट्रल रेलवे की ओर से शिकायत नंबर ईसीआर-876 दर्ज करते हुए कार्रवाई का निर्देश दिया गया. मामले में आरपीएफ मुजफ्फरपुर व सीनियर एसी रेल मुजफ्फरपुर को तत्काल कार्रवाई की बात कही गयी.
जिसके बाद छानबीन की जा रही है. हालांकि इस घटना के बाद रेलवे के सुरक्षा के इंतजाम पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है. शिकायत करने वाले कुमार वाचस्पति ने बताया कि घटना के समय कोच के भीतर कोई भी पुलिस या टीटी नहीं थे. बताया कि एसी-टू में भी यात्री सुरक्षित नहीं है. ट्रेन को लावारिस की तरह छोड़ दिया जाता है. खास कर सीतामढ़ी से छपरा के बीच ट्रेन में सुरक्षा व्यवस्था बेहद कमजोर होने का आरोप लगाया है.