14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शेरपुर में मोबाइल चोरी के आरोप में हुई थी अनिल की हत्या, प्राथमिकी दर्ज

मारपीट के दौरान घायल हुए गांव के राकेश का नहीं मिल पाया सुराग

संवाददाता, मुजफ्फरपुर सदर थाना क्षेत्र के भिखनपुरा निवासी अनिल कुमार शर्मा उर्फ अनिल कुमार (45) की मिलावटी पेय पदार्थ पीने से नहीं पीट- पीटकर हत्या की गयी है. मामले को लेकर मृतक की पत्नी अंजली शर्मा के बयान पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें चार- पांच अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया है. पुलिस दर्ज प्राथमिकी के आधार पर मामले की छानबीन में जुट गयी है. सोमवार की देर रात हुई इस घटना के बाद से पूरे गांव में तरह- तरह का चर्चा का बाजार गर्म था. इसके बाद सदर थाने की पुलिस टीम अलर्ट मोड में आ गयी. शेरपुर स्थित एल्युमिनियम फैक्ट्री के पीछे लीची गाछी जहां अनिल कुमार के साथ मारपीट की गयी थी. वहां से लेकर मृतक के गांव भिखनपुरा तक मंगलवार को डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम पहुंच कर छानबीन की. मौके से साक्ष्य इकट्ठा किया. पुलिस की अब तक की जांच में घटनास्थल या फिर, दूसरी जगह मिलावटी पेय पदार्थ का सेवन करने को लेकर कुछ भी साक्ष्य नहीं मिला है. या फिर पूरे गांव में दूसरा कोई बीमार व्यक्ति भी नहीं सामने आया है. पुलिस अनिल शर्मा के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पूरा मामला स्पष्ट हो पायेगा. दर्ज प्राथमिकी में मृतक अनिल कुमार शर्मा की पत्नी अंजली शर्मा ने बताया है कि सोमवार की शाम पांच बजे उसके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आया. कहा गया कि आपके पति अनिल शर्मा को शेरपुर स्थित एल्युमिनियम फैक्ट्री के पीछे चार- पांच आदमी मोबाइल चोरी का आरोप लगाकर मारपीट कर रहे हैं. वह जल्दबाजी में मौके पर पहुंची. जेठ सुनील कुमार भी मौके पर पहुंच गए. पति को जूरन छपरा के एक निजी क्लिनिक ले गए. डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. अंजलि ने चार- पांच लोगों पर मोबाइल चोरी के आरोप में पीट- पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया है. – पुलिस की डर से अंडरग्राउंड हुआ राकेश शेरपुर स्थित एल्युमिनियम फैक्ट्री के पीछे गाछी में जहां मोबाइल चोरी के आरोप में अनिल शर्मा के साथ मारपीट की गयी थी. वहां, मारपीट में राकेश कुमार का भी सिर फटा था. उसके शरीर के अन्य हिस्से पर भी चोट आयी थी. इसकी जानकारी उसकी मां सुनैना देवी ने दी थी. सोमवार देर रात जब उसके घर पर लोग पहुंचे, इसके बाद वह गायब हो गया. मंगलवार को भी वह पुलिस के डर से सामने नहीं आया. उसके पकड़ाने के बाद स्पष्ट होगा कि अनिल के साथ मारपीट करने में कौन- कौन लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें