12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर में उपमुखिया की हत्या, हत्यारे को ग्रामीणों ने पीट-पीटकर मार डाला, इलाके में तनाव

Bihar Crime News: मुजफ्फरपुर में उपमुखिया की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. इस दौरान गोली की आवाज सुन कर जमा हुई भीड़ ने हत्यारे को दौड़ाकर पकड़ लिया, इसके बाद लोगों ने उसे पीट-पीट कर मार डाला.

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. जिले के पारू थाने की रामपुर केशो उर्फ मलाही पंचायत के उप मुखिया को अपराधियों ने रविवार की देर रात गोली मारकर हत्या कर दी है. मृतक उप मुखिया का नाम पंकज कुमार साहनी बताया जा रहा है. गोली की आवाज सुन कर जमा हुई भीड़ ने हत्यारे को दौड़ाकर पकड़ लिया, इसके बाद लोगों ने उसे पीट-पीट कर मार डाला. वहीं, हत्यारे का एक सहयोगी भागने में सफल रहा. घटना की जानकारी मिलते ही पारू थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया.

हत्यारे को लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला

गोली की आवाज सुनते ही बड़ी संख्या में लोग चौक की ओर दौड़ पड़े. इसके बाद भीड़ ने दो युवकों को दौड़ाकर पकड़ लिया. इसमें एक ने पिस्टल के बट से एक ग्रामीण को मारकर घायल कर दिया और इसके बाद वह फरार हो गया. इस दौरान गांव के ही गौरव कुमार उर्फ भुटकुन को लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला. हालांकि, महम्मदपुर गांव स्थित दुर्गापूजा स्थल पर आयोजित आर्केस्ट्रा के दौरान दोनों ने साथ-साथ सेल्फी ली. नाच गाने के दौरान वे खुश दिख रहे थे. करीब साढे दस बजे रात के करीब आर्केस्ट्रा कार्यक्रम छोड़कर एक साथ तीनों निकले थे. इसके बाद यह घटना हुई.

Also Read: गया में 515 जगहों पर तैनात हुए दंडाधिकारियों के साथ पुलिस बल, जानें ऐसे लोगों पर होगी कार्रवाई
घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल

घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है. जानकारी के अनुसार बसंतपुर गांव के उप मुखिया पंकज कुमार सहनी और गांव के ही उपेन्द्र भक्त के पुत्र गौरव कुमार उर्फ भूटकून अपने एक अन्य सहयोगी के साथ महम्मदपुर गांव स्थित दुर्गापूजा में आयोजित आर्केस्ट्रा देखकर घर लौट रहे थे. इसी दौरान बसंतपुर चौक के पास गांव के गौरव ने पंकज को गोली मार दी. गोली लगते ही वह बेहोश होकर गिर पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें