Loading election data...

साहेबगंज थाने में दो चौकीदारों को पटककर अपराधी फरार

साहेबगंज थाने में दो चौकीदारों को पटककर अपराधी फरार

By Prabhat Khabar News Desk | October 29, 2024 9:58 PM

साहेबगंज थाने की हाजत से बंद था अपराधी फरार अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी थानाध्यक्ष ने फरार अपराधी पर दर्ज की प्राथमिकी प्रतिनिधि, साहेबगंज साहेबगंज थाने की हाजत से सोमवार की सुबह 6.30 बजे पारू थाना क्षेत्र के उस्ती निवासी अपराधी महेश कुमार सहनी फरार हो गया. इसकी सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सिकंदर कुमार दलबल के साथ उसके छिपने के संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी़ फिर भी देर शाम तक सफलता नहीं मिल सकी. मामले में थानाध्यक्ष ने अपराधी महेश कुमार सहनी पर प्राथमिकी दर्ज की है. प्राथमिकी के अनुसार, अपराधी महेश कुमार सहनी की निगरानी के लिए चौकीदार अरविंद कुमार राय व महेश पासवान को तैनात किया गया था. सुबह में महेश कुमार सहनी ने चौकीदारों से शौच के लिए जाने की बात कही. दोनों चौकीदार उसे शौचालय ले जा रहे थे, तभी उसने दोनों चौकीदारों को धक्का देकर गिरा दिया और थाने की चहारदीवारी फांदकर भाग निकला. इसके बाद पुलिस कर्मी सकते में आ गये़ एसडीपीओ कुमार चंदन ने दोनों चौकीदारों की भूमिका संदेहास्पद बताया. कहा कि मामले की जांच की जा रही है. जांच में दोषी पाये जाने पर दोनों चौकीदारों पर कार्रवाई की जायेगी. चार गुर्गों के साथ पकड़े गये थे महेश सहनी बता दें कि थानाध्यक्ष ने सुभानपुर चौर में महेश कुमार सहनी को उसके चार गुर्गों के साथ पकड़ा था. पकड़े गये अपराधियों में देवरिया थाना क्षेत्र के माधोपुर बुजुर्ग निवासी निरंजन कुमार, पारू थाना क्षेत्र के कमलपुरा निवासी अविनाश कुमार व भीखनपुरा निवासी राहुल सहनी एवं देवरिया थाना क्षेत्र के माधोपुर बुजुर्ग निवासी मंजेश कुमार शामिल थे. सभी किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए चौर में जुटे थे. उन सभी के पास से एक देसी पिस्तौल, एक कट्टा, चार कारतूस, लूटी गयी बाइक, बैग व पांच मोबाइल बरामद किया गया था. ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता कर उन सभी की गिरफ्तारी की पुष्टि की थी. ————— पहले भी थाने की हाजत से भाग चुके हैं दो अपराधी पहले भी कई आपराधिक कांडों के आरोपी व देवघड़ा निवासी विवेक कुमार व विक्की कुमार बीते 28 फरवरी को हाजत से भाग निकला था. उस समय भी चौकीदार अरविंद कुमार राय उसकी निगरानी के लिए तैनात था. दोनों अपराधियों के भागने के दूसरे दिन पुलिस ने आनंदी छपरा में हुई मुठभेड़ में विवेक कुमार को गिरफ्तार कर लिया था. विक्की कुमार अबतक फरार है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version