लिच्छवी एक्सप्रेस से उल्टी दिशा में कूद कर भाग रहा शातिर गिरफ्तार
जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या -2 पर गाड़ी संख्या- 14005 लिच्छवी एक्सप्रेस से उल्टी दिशा में कूद कर भाग रहे शातिर को आरपीएफ की टीम ने पकड़ लिया.
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या -2 पर गाड़ी संख्या- 14005 लिच्छवी एक्सप्रेस से उल्टी दिशा में कूद कर भाग रहे शातिर को आरपीएफ की टीम ने पकड़ लिया. आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार ने बताया कि उसके पास से ब्रांडेड कंपनी का एक मोबाइल व एक की-पैड मोबाइल बरामद हुआ. जिसकी अनुमानित कीमत करीब 55 हजार रुपए आंकी गयी. लिच्छवी एक्सप्रेस में किसी यात्री का चोरी किया हुआ मोबाइल था. सोमवार को निगरानी के दौरान कूद कर भाग रहे शातिर को पार्सल कार्यालय के पास पकड़ा गया, जिसकी पहचान मोहम्मद चांद उर्फ गुड्डू के रुप में हुई है. जो शहर के पंखा टोली का रहने वाला है. शिकायत के साथ मामले को जीआरपी मुजफ्फरपुर को सौंप दिया गया. निगरानी के दौरान आरपीएफ के गोकुलेश पाठक, शिवनाथ, रितेश कुमार, लालबाबू खान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है