तुर्की में कट्टा व गोली के साथ बदमाश गिरफ्तार

अपराधिक घटना को अंजाम देने के इंतजार में हथियार से लैश खड़े बदमाश को पुलिस ने धर दबोचा. मंगलवार की रात तुर्की थाना की पुलिस ने यह कार्रवाई की.

By Prabhat Khabar News Desk | July 17, 2024 10:17 PM

आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में था बदमाश प्रतिनिधि, कुढ़नी अपराधिक घटना को अंजाम देने के इंतजार में हथियार से लैश खड़े बदमाश को पुलिस ने धर दबोचा. मंगलवार की रात तुर्की थाना की पुलिस ने यह कार्रवाई की. हिरासत में लिये गये बदमाश को थाने ले गयी. पूछताछ में बदमाश ने अपना नाम तुर्की थाना के बरकुरवा निवासी चंदन कुमार झा बताया. तलाशी में बदमाश चंदन के पास से एक कारतूस लोड एक देसी कट्टा मिला. बताया गया कि वह तुर्की रेलवे फाटक से पहले संदिग्ध अवस्था में बहुत देर से खड़ा था. वह किसी राहगीर के साथ लूटपाट, छिनतई जैसे आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में था. आसपास के लोगों को संदेह होने पर इसकी सूचना पुलिस को दी. थानाध्यक्ष प्रमोद सिंह दलबल के साथ पहुंचे और उसे चारों तरफ से घेरकर धर दबोचा. मामले को लेकर एसडीपीओ वेस्ट अनिमेष चंद्र ज्ञानी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version