कांटी में हथियार व गोली के साथ अपराधी गिरफ्तार

कांटी थाना क्षेत्र के दामोदरपुर से हथियार, गोली और नगदी से साथ अपराधी की गिरफ्तारी के बाद डीएसपी पश्चिमी अभिषेक आनंद ने प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 14, 2024 10:15 PM

निशानदेही पर दो और अपराधी धराये, कई हैं फरार आधा दर्जन कांडों का कांटी थाने में है मामला दर्ज प्रतिनिधि, कांटी थाना क्षेत्र के दामोदरपुर से हथियार, गोली और नगदी से साथ अपराधी की गिरफ्तारी के बाद डीएसपी पश्चिमी अभिषेक आनंद ने प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी. बताया कि छापेमारी में पुलिस ने दामोदरपुर से मो इरशाद को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में इरशाद ने कुछ और साथियों के नाम बताये हैं. उसकी निशानदेही पर कांटी पुलिस ने वरीय अधिकारी को सूचित करते हुए छापेमारी की, जिसमें दामोदरपुर निवासी सोनू रहमानी और मो नौशाद आलम को गिरफ्तार किया. पुलिस ने घर की तलाशी ली, जिसमें मैगजीन लगा देसी पिस्टल, देसी कट्टा, नौ कारतूस और एक मैगजीन के साथ 30 हजार रुपये नगद बरामद किये गये. डीएसपी पश्चिमी ने बताया कि गिरफ्तार मो इरशाद और मो नौशाद पर कांटी थाना क्षेत्र में आपराधिक इतिहास है. तीनों अपराधी दामोदरपुर और इसके आसपास के क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर छुप जाते थे. उपरोक्त दोनों पर कांटी थाना में लगभग आधा दर्जन आपराधिक मामला दर्ज है. बताया कि पूछताछ में और अपराधियों का नाम सामने आया है. फरार अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. डीएसपी पश्चिमी ने बताया कि छापेमारी दल में कांटी थानाध्यक्ष सुधाकर पांडेय, अपर थानाध्यक्ष ललन प्रसाद सिंह, पीएसआइ तनुजा कुमारी, मो मुस्तकिम खां, रजनीकांत के साथ अन्य पुलिस बल मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version