मुजफ्फरपुर.
जंक्शन के प्लेटफॉर्म सं-2 पर शुक्रवार को ट्रेन से मोबाइल उड़ा कर भाग रहे शातिर को आरपीएफ की टीम ने घेर कर पकड़ लिया. मामला गाड़ी 13211 ( दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस ) का है. गाड़ी खड़ी हो रही थी. इसी दौरान मोबाइल चोरी होने को लेकर यात्री शोर मचाने लगे. युवक की पहचान संजय राम, अनंतपुर, हथौड़ी के रहने वाले के रूप में हुई है. आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार ने बताया कि युवक के पास से विभिन्न कंपनियों के तीन टचस्क्रीन व कीपैड मोबाइल बरामद हुआ है. शिकायत के बाद मामले को जीआरपी को सौंप दिया गया. इस दौरान आरपीएफ के राजेंद्र कुमार सिंह, शम्भूनाथ साह, भूपेंद्र कुमार तिवारी, रीतेश कुमार, लालबाबू खान मौजूद थे.कांटी से भटक कर जंक्शन पर पहुंचा नाबालिग
प्लेटफार्म सं-1 पर शुक्रवार को पूछताछ काउंटर के पास एक बालक संदिग्ध स्थिति में घूमते हुए मिला. आरपीएफ की टीम ने पूछताछ की तो बच्चे ने अपना नाम हारून बताया. जो बैरिया, कांटी का रहने वाला है. बताया कि घर से घूमने के लिए निकला था और भटक कर मुजफ्फरपुर जंक्शन पर पहुंच गया. आगे की कार्रवाई के लिये चाइल्ड लाइन को सौंप दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है