आरपीएफ की टीम ने आरोपी को किया गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर.
जंक्शन पर मोबाइल चोर गिरोह सक्रिय हैं. शुक्रवार को गश्ती के दौरान आरपीएफ की टीम ने प्लेटफॉर्म एक से शातिर को घेर कर पकड़ लिया. आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार ने बताया कि पार्सल ऑफिस के पास से सुबह के समय युवक भाग रहा था. पकड़े जाने के बाद पीछे से एक व्यक्ति पहुंचा, जिसने बताया कि उनका आइफोन चोरी कर वह भाग रहा था. तलाशी में आरोपी के पास से आइफोन बरामद हुआ.चोर अंकित कुमार, अहियापुर का रहने वाला है. महुआ निवासी तुशाल कुमार लिखित शिकायत दी. इसके बाद मामले को जीआरपी को सौंप दिया गया. इस दौरान आरपीएफ के गोकुलेश पाठक, रीतेश, लालबाबू खान उपस्थित थे.महिला का बैग काटकर पर्स व मोबाइल उड़ाए
–
एसकेएमसीएस
में इलाज कराने आयी थी जुबैदा
मुजफ्फरपुर.
एसकेएमसीएच में शुक्रवार दोपहर डॉक्टर से दिखाने के बाद दवा ले रही मरीज का पॉलीथिन बैग काटकर पर्स व मोबाइल उड़ा लिया. पीड़िता मोतिहारी की जुबैदा खातून औषधि विभाग में दिखाने आई थी. वह दवा खरीदने के लिए एसकेएमसीएस कैंपस स्थित प्रधानमंत्री जन आरोग्य दवा वितरण सेंटर की कतार में लगी थी. दवा खरीदने के बाद वह दुकानदार को पैसे देने के लिए बैग देखी तो उसमें पर्स व मोबाइल गायब थे. चोरों ने ब्लेड से काटकर बैग से पर्स व मोबाइल गायब कर दिये थे. जुबैदा ने एसकेएमसीएच थाने में शिकायत दर्ज करायी. बताया कि पर्स में 7 हजार से अधिक कैश व मोबाइल थे. अब जाने के लिए भी पैसा नहीं है. एसकेएमसीएच थाने की पुलिस ने उन्हें किराये के लिए पैसे दिये. पुलिस ने चोर की पहचान के लिए सीसीटीवी जांच की. एसकेएमसीएच थानेदार गौतम कुमार ने बताया कि चोरों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज देख रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है