बीगंज के समीप चलती ट्रेन से मोबाइल छिनतई, बॉयलर इंस्पेक्टर की मौत

फिर बेलगाम हुए अपराधी, चलती ट्रेनों में बढ़ी छिनतई व लूटपाट की घटनाएं

By Prabhat Khabar Print | June 22, 2024 8:59 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर शहर के बीबीगंज संजय सिनेमा ओवरब्रिज के नीचे शनिवार की सुबह मुजफ्फरपुर-मोतिहारी रेलखंड पर पैसेंजर ट्रेन (05261) से यात्रा के दौरान झपट्टा मार गिरोह ने एक यात्री का मोबाइल छीन लिया. इस दौरान मोबाइल बचाने के चक्कर में यात्री चलती ट्रेन से नीचे गिर पड़ा. इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी.उनकी पहचान मुकुंद कुमार (32 वर्ष) के रूप में हुई. मुकुंद पूर्वी चंपारण जिला के परसौनी वृंदावन के शीतलपुर निवासी शिव शंकर राय के पुत्र थे. वह हैदराबाद के एक निजी कंपनी के राइस मिल में बतौर बॉयलर इंस्पेक्टर काम करते थे. मुकुंद के साथ यात्रा कर रहे गांव के ही एक मित्र मनोज कुमार ने बताया कि दोनों धनबाद में विशेष प्रशिक्षण लेकर शीतलपुर स्थित अपने गांव जा रहे थे. स्थानीय लोगों ने बताया कि एक युवक पैसेंजर ट्रेन के पायदान पर बैठकर सफर कर रहा था. साथ ही मोबाइल पर किसी से बातचीत कर रहा था. इस दौरान ओवरब्रिज के पास शातिरों ने उसके हाथ से मोबाइल झपटमारी कर ली. इससे उसका संतुलन बिगड़ गया और वह चलती ट्रेन से नीचे गिर गया. अपराधी मोबाइल लेकर फरार होने में सफल रहे. सूचना के बाद पहुंची सदर थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है. बीबीगंज रेलवे गुमटी के कर्मचारी ने कंट्रोल को दी जानकारी मुकुंद के साथ सफर कर रहे युवक के शोर मचाने पर स्थानीय लोग पहुंचे. बीबीगंज रेलवे गुमटी गेट मैन ने इसकी जानकारी कंट्रोल को दी. वहीं, स्थानीय लोगों की सूचना पर सदर थाना पुलिस और फिर आरपीएफ मौके पर पहुंची. पुलिस ने मृतक के दोस्त मनोज से पूछताछ के बाद अपराधी की गिरफ्तारी में जुट गयी है. हालांकि, देर रात तक मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी और न ही मृतक का मोबाइल ही बरामद हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version