15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Muzaffarpur News : ट्रक चालक की हत्या में एसआइटी गठित, कांटी के गिरोह ने की वारदात

Muzaffarpur News : शुक्रवार रात लूट के दौरान अपराधियों ने मार दी थी दरभंगा के रहनेवाले चालक को गोली

Muzaffarpur News : चांदनी चौक से भगवानपुर की ओर जाने वाली हाइवे परलूट के दौरान चालक दिनेश मंडल (55 वर्ष) की गोली मारकर हत्या के मामले में एसआइटी गठित की गयी है. एसडीपीओ-2 विनीता सिन्हा के नेतृत्व में गठित एसआइटी ने मामले की जांच शुरू की है.

हाइवे पर लगे हाइ रिजाल्युशन कैमरे और दुकानों में लगे कैमरों को पुलिस ने खंगाला है. इस दौरान रात्रि में कई संदिग्ध व्यक्ति इस कैमरे में कैद हुए हैं. पुलिस का दावा है कि गिरोह की पहचान हो गयी है. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम लगातार छापेमारी कर रही है. कहा जा रहा है कि गिरोह कांटी इलाके का है, जिसमें एक लड़की भी है.

Muzaffarpur News : पुलिस ने हाइवे पर लगे हाइ रिजाल्यूशन कैमरे की जांची फुटेज, कई संदिग्ध कैमरे में कैद

रविवार को डीआइयू की टीम भी मौके पर पहुंची. तकनीकी साक्ष्यों को संग्रहित कर अपराधियों तक पहुुंचने के लिए टीम ने 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाला. सिटी एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि गिरोह में शामिल अपराधियों की पहचान कर ली गयी है. उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. शीघ्र उन्हें दबोचा जाएगा.

Muzaffarpur News : मृतक के दामाद के बयान पर हुइ प्राथमिकी

दरभंगा के राघोपुर के रहने वाले मृतक दिनेश मंडल के दामाद रोहित कुमार के फर्दबयान पर ब्रह्मपुरा थाने में प्राथमिकी दर्ज हुुइ है. राेहित ने फर्दबयान में कहा है कि उन्हें देर रात उनके ससुर दिनेश मंडल ने फोन कर बताया कि उन्हें अपराधियों ने गोली मार दी है. गाेली मारने वाले को वे पहचान नहीं सके.

बताया गया कि दिनेश का ट्रक खराब होने के कारण वह चांदनी चौक आया था. उसने मिस्त्री से बात की और अधिक रात होने पर वह ट्रक में ही सो गया. रात्रि करीब डेढ़ बजे अपराधियों ने केबिन में घुसकर लूटपाट शुरू कर दी. जब दिनेश ने उनका विरोध किया तो उसके सीने में गोली मार दी गयी.

इसके बाद उसने गमछा से हो रहे रक्तस्राव को रोकने का प्रयास किया. साथ ही पत्नी को फोन पर घटना की सूचना दी. पत्नी की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची. ब्रह्मपुरा थानाध्यक्ष सुभाष मुखिया ने बताया कि मृतक के दामाद के फर्दबयान पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.

Muzaffarpur News : हाइवे पर लगातार लूट को अंजाम दे रहे अपराधी

चांदनी चौक इलाके में अपराधी लगातार लूट की घटना को अंजाम दे रहे हैं. देर रात्री चलने वाले बाइक, कार यहां तक कि ट्रक चालकों से भी लूटपाट की जा रही है. एक सप्ताह पूर्व देर रात घर लौट रहे पत्रकार को अपराधियों ने पिस्टल दिखाकर बाइक और आइफोन लूट लिया था.

इसके बाद एक अपराधी चांदनी चौक की और दो हाइसिंग बोर्ड कॉलोनी की ओर भागे थे. इससे पूर्व भी ट्रक चालकों से लूट की कई घटनाएं इस इलाके में हुई हैं.

Muzaffarpur News in Hindi : click here

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें