अपराधियों ने सीएसपी संचालक से लूटे 84 हजार रुपये

CSP loot :: अपराधियों ने सीएसपी संचालक से लूटे 84 हजार रुपये

By Prabhat Khabar News Desk | January 25, 2025 9:43 PM

हथियार का भय दिखाकर गल्ला खुलवाकर की लूटपाट पुलिस के पीछा करने पर मोबाइल फेंक भागे अपराधी प्रतिनिधि, साहेबगंज थाना क्षेत्र के नवलपुर में शनिवार को अपराधियों ने सीएसपी संचालक संजीव कुमार भगत को हथियार का भय दिखाकर 84 हजार रुपये लूट लिये. पीड़ित सीएसपी संचालक ने बताया कि वे अपने घर के प्रथम तल्ले पर सीएसपी चलाते हैं. वे अपने काउंटर पर बैठे थे, तभी बल्थी की ओर से एक बाइक पर सवार तीन अपराधी पहुंचे़ एक अपराधी नीचे ही रह गया़ वहीं दो अपराधी उनके काउंटर पर पहुंच गये और हथियार का भय दिखाकर गल्ले से 86 हजार रुपये व मोबाइल लूट लिये. उन्होंने बताया कि सीएसपी का गल्ला बंद था, तो हथियार के बल पर अपराधियों ने गल्ला खुलवाकर रुपये लूट लिये. तीनों अपराधियों में से दो ने पूरी तरह से मुंह ढक रखा था, जबकि एक मामूली रूप से मुंह ढका था. घटना के बाद तीनों बल्थी की ओर ही भाग निकले. सूचना पर पहुंचे दारोगा पुनीत कुमार ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर पीछा करना शुरू किया, तो अपराधियों ने बल्थी गौसी के पास सड़क पर मोबाइल फेंक दिया़ पुलिस ने सड़क पर पड़ा मोबाइल बरामद कर लिया. मामले में प्राथमिकी के लिए देर शाम तक आवेदन नहीं दिया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version