अपराधियों ने युवक से बाइक, मोबाइल व बैग लूटे

अपराधियों ने युवक से बाइक, मोबाइल व बैग लूटे

By Prabhat Khabar News Desk | January 20, 2025 10:55 PM

रेवा घाट के समीप पुलिया पर तीन अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस प्रतिनिधि, सरैया थाना क्षेत्र में एनएच-722 पर रेवा घाट के समीप एक लाइन होटल के आगे पुलिया पर रविवार की रात एक हाइस्पीड बाइक पर सवार तीन लुटेरों ने एक कम्पनी के कर्मी से बाइक, मोबाइल व बैग लूटकर फरार हो गये. मामले को लेकर सारण जिले के गरखा थाना क्षेत्र के गरखा निवासी रमाकांत सिंह ने सरैया थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी. इसमें बताया है कि मैं भगवती फूड्स प्राइवेट लिमिटेड में नौकरी करता हूं. रविवार को मोतिहारी जिले के चकिया से घर गरखा लौट रहा था. इसी क्रम में रेवा घाट के पहले सिंह लाइन होटल के आगे पुलिया के पास एक हाइस्पीड बाइक पर सवार तीन लुटेरे ओवरटेक कर बाइक, मोबाइल और कागज से भरा बैग लूटकर मकेर की तरफ फरार हो गये. वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की छानबीन की. थानाप्रभारी जयप्रकाश सिंह ने बताया कि घटना की सूचना पर घटनास्थल की छानबीन की गयी है. अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. पीड़ित के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version