अपराधियों ने ठेकेदार से चेन व अंगूठी लूटी, विरोध में सड़क जाम

अपराधियों ने ठेकेदार से चेन व अंगूठी लूटी

By Prabhat Khabar News Desk | February 4, 2025 10:00 PM

जैतपुर थाना के नवादा शंकर चौक के पास दिया गया घटना को अंजाम दुर्गापुर स्टील प्लांट में ठेकेदारी का काम करते हैं बबलू सिंह प्रतिनिधि, सरैया जैतपुर थाना क्षेत्र में सरैया-मोतीपुर मार्ग पर नवादा शंकर चौक के पास मंगलवार की दोपहर बाइक सवार दो अपराधियों ने बाइक सवार ठेकेदार बबलू सिंह से चेन व अंगूठी लूट ली़ घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारे लगाये. मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी कुंदन कुमार ने अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी का आश्वासन देने पर लोग शांत हुए और आवागमन बहाल किया गया. जानकारी के अनुसार, पीड़ित बबलू सिंह दुर्गापुर स्टील प्लांट में ठेकेदारी का काम करते हैं. वे कथैया थाना क्षेत्र के गौसपुर स्थित ससुराल में अपने साले चन्द्रकेत सिंह के पुत्र के तिलकोत्सव में शामिल होने गये थे. समारोह के बाद बाइक से अपने एक साले, छोटी पुत्री और पुत्र के साथ बाइक से सारण जिले के अमनौर थाना क्षेत्र के मकसूदपुर गांव स्थित अपने घर लौट रहे थे. इसी में जैतपुर चौक के समीप स्थित पेट्रोल पंप से तेल लेने के बाद आधा किलोमीटर आगे बढ़ने पर शंकर चौक के समीप घात लगाये दो अपराधियाें ने पीछा कर पिस्टल दिखाते हुए रुकने का इशारा किया. यह देखकर बबलू सिंह सड़क छोड़ खेत वाले रास्ते में बाइक को लेकर भागने लगे. इसी क्रम में दोनों बाइक अनियंत्रित होकर फसल लगी खेत में गिर गयी. अपराधियों ने पीछा कर पिस्टल दिखाकर हत्या की धमकी देते हुए बबलू सिंह के गले से चेन और दाे अंगूठी लूट ली. हालांकि, एक अंगूठी लूटने के दाैरान जमीन पर गिरने के कारण बाद मिल गयी. वहीं ठेकेदार द्वारा शाेर मचाने पर लोगों को आते देख अपराधी पुनः जैतपुर चौक की तरफ फरार हो गये. थानाप्रभारी कुंदन कुमार ने बताया कि पीड़ित ठेकेदार ने आवेदन दिया है. आसपास व पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की छानबीन की जा रही है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version