प्रतिनिधि, मड़वन करजा थाना क्षेत्र के मड़वन-कांटी रोड में मड़वन चौक स्थित फ्लिपकार्ट के कलेक्शन ऑफिस से रविवार की रात अपराधियों ने हथियार के बल पर करीब दो लाख 35 हजार रुपये लूट लिये़ अपराधियों की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद है़ एक बाइक पर सवार होकर आये तीन अपराधियों ने घटना को अंजाम देकर आराम से निकल गये़ सभी अपराधी मास्क पहन रखे थे़ घटना के बाद कर्मियों ने पुलिस को सूचना दी़ कलेक्शन ऑफिस में पहुंची पुलिस ने छानबीन की और ऑफिस में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला़ बताया गया कि घटना के समय कर्मी ऑफिस में बैठकर काम कर रहे थे़ इसी बीच तीन अपराधी पिस्टल लेकर घुस गये और कर्मियों पर पिस्टल तानकर अंदर के गेट को खुलवा लिया़ इसके बाद कैश मांगने लगे़ पिस्तौल के डर से कर्मियों ने कार्टून में रखे रुपये बता दिया, जिससे अपराधियों ने दो लाख 35 हजार रुपये निकाल लिये और कांटी की ओर फरार हो गये़ करजा थानाध्यक्ष बीरबल कुशवाहा ने बताया कि मामले में टीम लीडर मिथुन कुमार ने आवेदन दिया है़ उसके आधार पर छानबीन की गयी है़ कर्मियों का भी मोबाइल खंगाला जा रहा है़ वहीं सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन ने बताया कि दो लाख 35 हजार रुपये लूट की बात सामने आयी है़ तीन अपराधियों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है़ सीसीटीवी फुटेज में सभी मास्क पहने दिखाई दे रहे है़ं कलेक्शन ऑफिस के साथ-साथ आसपास के भी सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है़ इसमें कलेक्शन ऑफिस के किसी कर्मी की भी मिलीभगत सामने आ रही है़ पुलिस सभी बिंदुओं पर बारीकी से जांच कर रही है़ कुछ तथ्य सामने आये है़ं लेकिन जांच प्रभावित नहीं हो, इस कारण खुलासा नहीं किया गया है़ उन्होंने बताया कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा़ जानकारी हो कि जनवरी, 2024 में भी उसी ऑफिस में हथियार के बल पर लूटपाट की घटना हो चुकी है़ हवाई अड्डा में चल रही थी पार्टी, उधर हो गयी लूट स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना से आधा घंटा पहले करजा थाने की गश्ती गाड़ी उसी रास्ते से गुजरी थी़ इस दौरान पताही हवाई अड्डा में आयोजित मटन पार्टी में भी गश्ती पार्टी शामिल हुई़ दूसरी ओर फ्लिपकार्ट के कलेक्शन ऑफिस में लूट की घटना हो गयी़ सूत्रों ने बताया कि एक पुलिस कर्मी द्वारा ही भोज का आयोजन किया गया था़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है